रविवार दिल्ली नेटवर्क
हमीरपुर : कोलकता में हुई महिला डाक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में मेडिकल कालेज हमीरपुर के डाक्टरों और प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कालेज परिसर में एकत्रित होकर डाक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने के लिए मांग की तो आज दिन भर ओपीडी बंद रखने के लिए भी आवाहन किया। वहीं मेडिकल कालेज में आज ओपीडी में डाक्टरों के न बैठने पर ओपीडी के बाहर सन्नाटा पसरा रहा है और केवल मात्र आपातकालीन सेवाओं के दौरान ही मरीजों को देखा गया है। महिला डाक्टर के साथ रेप और उसके बाद हुई हत्या के विरोध में मेडिकल कालेज के डाक्टरों और प्रशिक्षुओं ने रोष प्रकट किया हैं । प्रदर्शन के बाद बातचीत करते हुए रेजीटेंड डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा रंजीत ने बताया कि पहले पैन डाउन स्ट्राइक की गई थी लेकिन अब न्याय नहीं मिलने के चलते आज से ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है और इसी के चलते हमीरपुर मेडिकल कालेज में भी ओपीडी में ताला लगाया गया है और केवल मात्र आपातकालीन सेवाओ को बहाल किया गया है। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डा संजय ने बताया कि कोलकता में महिला डाक्टर की निर्मम हत्या की गई है और अब इंसाफ मांगने के लिए सभी डाक्टर एकजुट होकर प्रदर्शन में करने में लगे है। उन्हांेने बताया कि जब तक हत्या मामले में दोषियांे को सजा नही मिल जाता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।