दिल्ली के मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में दो दिनी नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में देशभर के 170 डेंटिस्ट को तम्बाकू की लत से मुक्ति दिलाने का दिया प्रशिक्षण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अतिरिक्त सचिव श्रीमती स्मृति अराधना पटनायक की रही उल्लेखनीय मौजूदगी
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुरादाबाद : मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में आयोजित दो दिनी नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन ख़ास मेहमान रहीं। दो दिनी इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अतिरिक्त सचिव श्रीमती स्मृति अराधना पटनायक ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर ओरल हैल्थ एंड टोबेको सेसेशन प्रशिक्षण प्रोग्राम में देशभर से आए 170 डेंटिस्ट को तम्बाकू की लत वाले पेशेंट को तम्बाकू से मुक्ति दिलाने का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंत में मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज की निदेशक प्रो. अरूण दीप कौर ने डॉ. अंकिता जैन को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किया। उल्लेखनीय है, डॉ. अंकिता जैन की झोली में हाल ही एक ओर बड़ा सम्मान आया है। बैकॉक की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उन्हें सर्वसम्मति से आईएपीएचडी की एग्जिक्यूटिव मेंबर चुना गया हैं।
वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन ने डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया-डीसीआई की ओर से तंबाकू सेसेशन के लिए जा रहे पॉजिटिव स्टेप्स के क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया, डीसीआई की ओर से समय-समय पर पीपीटी के जरिए लेक्चर्स, डेमो और वर्कशॉप के जरिए तंबाकू सेसेशन के लिए सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के डेंटल डॉर्क्ट्स को सघन प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि केंद्र सरकार का टोबैको फ्री इंडिया के संकल्प को सार्थक बनाया जा सके। डीसीआई का स्पष्ट निर्देश है, देश के प्रत्येक डेंटल कॉलेज में टोबेको सेसेशन क्लीनिक होना चाहिए। बीडीएस के करिकुलम में टोबेको सेसेशन कैंपेन और प्रशिक्षण भी अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए डीसीआई ने स्वास्थय के क्षेत्र में कार्य करने वाले सेक्टर्स के साथ टाईअप भी किए हुए हैं। समय-समय पर इनके सहयोग से भी टोबैको से मुक्ति के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाए जाते हैं। उल्लेखनीय है, प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी, दिल्ली, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल आदि के डेंटिस्ट ने शिरकत की।