साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित हुईं डॉ हेमलता तिवारी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नगर निगम टाउन हाल में “अभ्युदय वात्सल्यम” के तत्वाधान में एक अखिल भारतीय नवाचार समागम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के शैक्षिक नवाचार, प्राकृतिक, जैविक, क़ृषि, शिल्प उद्यमी, पर्यावरणीय पर्यटन, अद्यात्मिक विज्ञान, क़ृषि, शिक्षा, ज़ल संरक्षण, साहित्य, लोक कला, चिकत्सा, महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे 07 राज्यों के 100 से अधिक व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रस्तुतियां दी।इस बौद्धिक आयोजन में विभिन्न केटेगरी में इन्नोवेटिव एक्सीलेंस अवार्ड 2022, लोक गौरव सम्मान प्रदान किये गए।

कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल गामा, गढ़ी कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर, पदमश्री से सम्मानित डॉ बसंती बिष्ट, अंतराष्ट्रीय गीतकार, पुश्किन सम्मान , लोहिया साहित्य सम्मान से सम्मानित डॉ बुद्धिनाथ मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर इस अखिल भारतीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।पद्मश्री से सम्मानित डॉ माधुरी बर्थवाल भी मौजूद रही इस अवसर उत्तराखंड के राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल जी उपस्थित रहे। लोक गौरव सम्मान पाने वाले में मुख्यत शामिल रहे ,:श्रीमती नीतू पार्षद, देहरादून, श्री दिनेश चमोली, उत्तराखंड , डॉ एस.एन मिश्रा (पेड़ बाबा )उत्तरप्रदेश , श्री शीतला प्रसाद वर्मा अयोध्या , सुश्री अंकिता तनेजा उत्तराखंड , डॉ प्राची चंद्रा कंडवाल देहरादून , श्री बी. पी. पाण्डेय देहरादून और श्रीं सुनील शर्मा जयपुर ।

अभ्युदय श्री सम्मान पाने वाले में मुख्यत दीपक जोशी उत्तराखंड, डॉ विनय कुमार सेठी हरिद्वार और स्वामी रजनीश हरिद्वार।शिरोमणि सम्मान पाने वाले मुख्यत: रहे: डॉ अमित कुमार जायसवाल, कोटद्वार, सोहन शर्मा, कैथल (हरियाणा )

क़ृषि के क्षेत्र में सम्मान पाने वाले में मुख्यत: रहे: डॉ नरेंद्र सिंह मेहरा हल्द्वानी, श्री रोहित कुमार साहू छत्तीसगढ़ और श्री खेमलाल देवांगन ‘निखार ब्रदर्स’ छत्तीसगढ़।