कृषिक्षेत्र के ‘ब्रांड-एंबेसडर’ बने डॉ राजाराम त्रिपाठी

Dr. Rajaram Tripathi becomes 'brand-ambassador' of agriculture sector

अपूर्वा त्रिपाठी

  • डॉ राजाराम त्रिपाठी अपने आप मे देश के कृषिक्षेत्र के सबसे बड़े ब्रांड : एमसी डोमिनिक अध्यक्ष कृषि जागरण व एग्रीकल्चर वर्ल्ड,
  • ब्रांड -एंबेसडर डॉ राजाराम सभी राज्यों की करेंगे यात्रा, युवाओं व सफल किसानों से करेंगे मुलाकात , देंगे सफलता के मंत्र,
  • ‘ब्रांड-एंबेसेडर’ डॉ राजाराम ब्राजील सरकार के निमंत्रण पर राजकीय अतिथि के रूप में जाएंगे ब्राजील,
  • ‘100 मिलियेनर फार्मर्स’ तथा एक ‘रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ को दिल्ली में दिए जाएंगे अवार्ड’।
  • ‘सर्वोच्च न्यायालय के माननीय से.नि. जस्टिस की अध्यक्षता में अवार्ड चयन हेतु ‘हाई पावर सिलेक्शन कमेटी!

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR) भारत सरकार, भारतीय कृषि विज्ञान केन्द्र (KVKs) के सहयोग से तथा महिंद्रा ट्रैक्टर मुख्य प्रायोजक एवं ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया’ सहित देश के कृषि जगत की अग्रणी प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से ‘कृषि जागरण समूह’ तथा ‘एग्रीकल्चर वर्ल्ड’ द्वारा आयोजित ‘मिलेनियर फार्मर्स ऑफ़ इंडिया अवार्ड -24’ अर्थात देश के ‘कृषि-महाकुंभ’ के आधिकारिक ” ब्रांड एंबेसडर ” के रूप में देश के सर्वोच्च शिक्षित माने जाने वाले तथा “रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड-2023” के विजेता बस्तर के किसान डॉ राजाराम त्रिपाठी का चयन किया गया है। आज दिल्ली से आयोजकों का इस आशय का पत्र डॉक्टर त्रिपाठी को प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि देश के सर्वोच्च प्रतिष्ठित सम्मान का हकदार बनने के साथ ही साथ, इस वर्ष उक्त प्रतिष्ठापूर्ण अवार्ड तथा कृषि महाकुंभ ‘मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड-2024’ आयोजन का ‘ब्रांड-एंबेसडर’ बनना मेरे लिए गर्व का विषय है। अगर मैं देश की खेती तथा किसानों के स्तर को ऊपर उठने के लिए कुछ ठोस कार्यकर्ताओं तथा देश के युवाओं को कृषि क्षेत्र में अपने हुनर दिखाने के लिए प्रेरित कर पाऊं तभी मैं सही मायने में अपने आप को सम्मान की योग्य पाऊंगा। इस मेगा इवेंट की परिकल्पना को सफलतापूर्वक साकार करने वाले तथा इस आयोजन की प्रमुख धुरी एमसी डोमिनिक का मानना है कि ऐसे आयोजनों से देश के करोड़ों किसानों को यह प्रेरणा मिलती है कि देश की खेती के स्तर को तथा लाभदायकता को और बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही इससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ खेती से विमुख हो रहे देश के युवाओं को वापस खेती की ओर उन्मुख करने हेतु प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राजाराम त्रिपाठी अपने आप में कृषि क्षेत्र के देश के सबसे बड़े ब्रांड हैं तथा देश के उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो कृषि में अपना भविष्य तलाश रहे हैं या तलाशने की इच्छा रखते हैं। राजाराम त्रिपाठी ‘ ने कृषि क्षेत्र की 30 सालों की तपस्या और नवाचारों की बदौलत ‘किसान’ के एक विराट स्वरूप को प्रदर्शित किया है और दुनिया को ये बताया है की भारत का एक किसान अपनी मेहनत, नवाचार तथा सहकारिता की बदौलत सब कुछ हासिल कर सकता है। हम सब ने इसीलिए उन्हें देश की खेती के आगामी कृषि-महाकुंभ तथा ‘मिलेनियम फार्मर्स अवार्ड्स -2024’ का ‘ ब्रांड-एंबेसडर ‘ बनाया है। आयोजन के ब्रांड-एंबेसडर के रूप में डॉक्टर त्रिपाठी देश के हर प्रांत का दौरा करेंगे तथा देश के किसानों, विशेष रूप से युवा किसानों को लाभदायक खेती का गुरु-मंत्र देंगे तथा ऐसे सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में अपनी सक्रिय भागीदारी करने हेतु प्रेरित करेंगे। इसी बीच डॉ त्रिपाठी ‘ब्रांड-एंबेसडर’ के रूप में ब्राजील के विशेष आमंत्रण पर राजकीय अतिथि के रूप में ब्राज़ील के कृषि-भ्रमण पर भी जाएंगे वहां अपने कृषि क्षेत्र के अनुभव साझा करेंगे तथा वहां से लौटकर अपने ब्राजील की खेती के महत्वपूर्ण अनुभव इस आयोजन में देश के किसानों में बांटेंगे। उन्होंने बताया कि 1-3 दिसंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में कृषि-महाकुंभ ‘मिलेनियम फार्मर्स ऑफ़ इंडिया अवार्ड-2024’ समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा इसमें देश के प्रधानमंत्री कृषि मंत्री समेत कृषि क्षेत्र की प्रमुख निर्माण हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।इन तीन दिनों में कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय आयोजन संपन्न होंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि कृषि के अलग-अलग उद्यम क्षेत्रों के देश भर के 100 चयनित किसानों को ‘मिलेनियम फार्मर आफ इंडिया ‘ अवार्ड दिया जाएगा तथा एक सर्वोच्च अवार्ड ‘रिचेस्ट फार्मर ऑफ़ इंडिया अवार्ड’ देश के सर्वोच्च सफल किसान को दिया जाएगा।
देश के सर्वोच्च न्यायालय के माननीय से.नि. जस्टिस की अध्यक्षता में एक सर्वोच्च अधिकार प्राप्त चयन समिति का गठन होगा । इस चयन प्रक्रिया में आईसीएआर (ICAR )तथा कृषि विज्ञान केन्द्रो (KVKs) की प्रमुख भूमिका रहेगी। मिलेनियम फार्मर्स अवार्ड देश के सफल किसानों को उनके खेतों पर ही प्रदान करने हेतु देश के हर प्रांत हर जिले में मिलेनियम फार्मर्स यात्रा भी शुरू की गई है जिए तथा कई राज्यों में यह यात्रा इस समय जारी है।