डॉ. राजेश्वर सिंह ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल, रामरथ के माध्यम से अयोध्या दर्शन का दिया आश्वासन

Dr. Rajeshwar Singh distributed blankets to the needy, assured to visit Ayodhya through Ramrath

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ: सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अन्दपुर देव में शुक्रवार को श्री गणेश बाबा मंदिर में आयोजित कथा एवं पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने जहां देवी-देवताओं के दर्शन कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की तो वहीं विधायक निधि से ग्रामसभा में 10 सोलर लाइट तथा खेल मैदान के लिए ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल भी वितरित किये।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने अन्दपुर देव के वरिष्ठजनों और माताओं एवं बहनों को सरोजनीनगर में निरंतर संचालित निःशुल्क ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ के माध्यम से अगले महीने श्रीराम लला का दर्शन करवाने हेतु आश्वस्त किया।साथ ही उन्होंने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए अन्दपुर देव में उनकी प्रतिमा की जल्द स्थापना एवं उनके नाम पर एक पार्क के निर्माण की घोषणा की ताकि भावी पीढ़ी उनके बलिदान और पराक्रम से प्रेरणा ले सके।