डॉ. राजेश्वर सिंह ने युसुफनगर में स्थापित कराया 25वां गर्ल्स यूथ क्लब, स्पोर्ट्स किट पाकर खिले बेटियों के चेहरे

Dr. Rajeshwar Singh established the 25th Girls Youth Club in Yusufnagar, faces of daughters lit up after receiving sports kits

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गयी अभिनव पहल आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर विगत 78 सप्ताह से अविरल, अथक, अविराम जारी है। आज ग्राम पंचायत युसुफनगर में 78वें आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन कर विधायक की टीम द्वारा ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनीं गईं।

शिविर के दौरान आवास, निराश्रित महिला एवं वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, सड़क निर्माण, जल निकासी आदि से संबंधित 49 जन शिकायतें/सुझाव प्राप्त हुए, जिन्हें डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा सम्बंधित विभागों अथवा अधिकारियों को प्रेषित कर व विधायक स्तर पर प्रयास कर यथोचित निराकरण के लिए आश्वस्त किया गया।

शिविर के दौरान गाँव की शान पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले युसुफनगर के चार मेधावियों कशिश चौधरी(76.6%), समीर चौधरी (65%), इंदल कुमार (63.2%) एवं पायल रावत(56.6%) को डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से साईकिल, घडी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेटियों को प्रगति के संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प क्रम में ग्राम पंचायत युसुफनगर बगियामऊ में 25वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर उन्हें वॉलीबॉल, कैरम आदि इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स की किट प्रदान की गयी।

गाँव के 3 वरिष्ठ नागरिक कात्यायनी दत्त मिश्र, कैप्टन डी. राय व कैप्टन एल. पी. सिंह को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अर्जुनगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित तिवारी, सेक्टर संयोजक कमलेश कुमार शुक्ला, बूथ अध्यक्ष जय प्रकाश, पूर्व प्रधान तेज नारायण, ओम प्रकाश यादव, अमर सिंह, राम मिलन एवं सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी तारा शक्ति रसोई के माध्यम से उपस्थित जनों को ताजा, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

इस सम्बन्ध में सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है एक जनप्रतिनिधि सरकार तथा जनता के बीच का सेतु होता है, सतत संवाद, जन समस्याओं के समाधान और मेधावियों के सम्मान के लक्ष्य के साथ सरोजनीनगर में यह अभियान अनवरत संचालित रहेगा।