डॉ. विक्रम चौरसिया को दिल्ली विश्वविद्यालय में “अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सेवी सम्मान” से नवाजा गया

Dr. Vikram Chaurasia was awarded the "International Sahitya Sevi Samman" at Delhi University

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में “साहित्य दर्पण” दुबई द्वारा प्रस्तुत अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम साहित्य उत्सव के शुभ अवसर पर काव्य पाठ व अलग अलग मुद्दों पर प्रबुद्ध लोगों ने परिचर्चा किए जिसमे डॉ.विक्रम चौरसिया ने राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओं,बड़े बुजुर्गों से अपील करते हुए कहे कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की प्रमुख भूमिका होती हैं इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता, देश विदेशों से आए हुए कवि, लेखक, फिल्म जगत के सितारे, प्रशासनिक अधिकारी सभी जनों ने हंसराज कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर देश विदेशों में साहित्य को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे का सहयोग करने का वादा किए,वही संस्था के संस्थापक नेहा शर्मा बोली की विदेशों में रहकर भी साहित्य सेवा किया जा सकता है, जहां एसीपी वेद भूषण,प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर डॉ.चंद्रकाल , राकेश श्रीवास्तव ,भावना अरोड़ा , विद्या सागर के साथ ही साथ अन्य प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत किए।