बाराबंकी में ड्रैगन फ्रूट की खेती

Dragon fruit cultivation in Barabanki

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बाराबंकी : खेती में नए-नए प्रयोग कर बाराबंकी जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रगतिशील किसान संग्राम सिंह ने इस बार अमेरिकन फल \’ड्रैगन फ्रूट\’ की खेती शुरू की है। इस फसल में केवल एक बार निवेश के बाद पारंपरिक खेती के मुकाबले लगभग 25 वर्षों तक इससे आमदनी हो सकती है। प्रगतिशील किसान संग्राम सिंह तीन बीघे में \’ड्रैगन फ्रूट\’ की खेती कर 3 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट की कई किस्में होती हैं और किसान मौसम के अनुकूल किस्मों का चयन करते हैं। देश में लाल किस्म का ड्रैगन फ्रूट सबसे अधिक उगाया जाता है। ये किस्म न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि बाजार में भी इसकी अच्छी कीमत मिलती है।