- बने आईपीएल यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के बेस्ट लिफ्टर
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन के शिष्य रितेश ने श्वेटजिंगजेन (जर्मनी) में 21 से 23 जून 2024 तक हुई आईपीएल यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सुनहरा स्वर्णिम प्रदर्शन कर बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीता। भारत, जर्मनी, फ्रांस, इटली, अमेरिका, इंग्लैंड, आयरलैंड, मोल्डोवा तथा यूनान (ग्रीस) के 121 पॉवरलिफ्टरों ने इस प्रतियोगिता में शिरकत की।
87 किलो वजन वर्ग फु ल पॉवरलिफ्टिंग में रितेश ने कुल 760 किलो वजन उठाते हुए दो स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर पहला स्थान पाया। अमेरिका के जस्टिन 740 किलो वजन उठा दूसरे तथा जर्मनी के रवाड 737.5 किलो तीसरे स्थान पर रहे।
डेडलिफ्ट में रितेश ने 300 किलो उठा पहला स्थान पा स्वर्ण पदक जीता। जर्मनी के रवाड 287.5 किलो वजन उठा दूसरे तथा जर्मनी के ही कजीमिज़र् 280 किलो उठा तीसरे स्थान पर रहे। बेंचप्रेस में अमेरिका के जस्टिन ने 180 किलो उठा पहला स्थान पा स्वर्ण जीता। भारत के रितेश 170 किलो उठा दूसरे व जर्मनी के कजीमिज़र् 167.5 किलो उठा तीसरे स्थान पर रहे।
फुल पॉवरलिफ्टिंग रॉ मास्टर में हुए रोमांचक मुकाबले में भारत के सुरेन्द्र सिंह ने कुल 3 स्वर्ण,दो रजत तथा एक रजत पदक जीता। सुरेन्द्र ने 665 किलो भार उठा पहला स्थान पाया। जर्मनी के मिशेल 650 किलो वजन उठा दूसरे तथा ल्युकस 645 किलो वजन उठा तीसरे स्थान पर रहे। डेडलिफ्ट मास्टर में सुरेन्द्र सिंह 270 किलो उठा पहले तथा जर्मनी के ल्युकस 265 किलो उठा दूसरे स्थान पर रहे।
फु ल पॉवरलिफ्टिंग ओपन रॉ में भारत के प्रभजीत बख्शी ने दो स्वर्ण व एक रजत जीता। भारत के प्रभजीत की टोटल लिफ्ट 690 किलो रही। भारत के ही सुरेन्द्र सिंह की टोटल लिफ्ट 665 किलो के साथ दूसरे तथा ग्रीस के चारिडिमॉस की टोटल लिफ्ट 655 किलो तीसरे स्थान पर रहे। डेडलिफ्ट ओपन रॉ में भारत के सुरेन्द्र सिंह ने 270 किलो लिफ्ट से पहला स्थान पाया।भारत के ही प्रभजीत सिंह 260 किलो लिफ्ट के साथ दूसरे तथा जर्मनी के जोंस 257.7 किलो लिफ्ट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बेंचप्रेस ओपन रॉ में भारत के प्रभजीत ने 170 किलो उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जर्मनी के जोनस 170 किलो तथा भारत के सुरेन्द्र सिंह 165 किलो उठाकर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
द्रोणाचार्य भूपेंद्र धवन ने रितेश, सुरेन्द्र सिंह, प्रभजीत बख्शी के बढ़िया प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा , ‘पॉवरलिफ्टिंग मुझे उदीयमान भारतीय पॉवरलिफ्टरों से बहुत उम्मीदेंं हैं। बेहतरीन आयोजन आयोजकों को धन्यवाद और आभार।’