लाहौल घाटी में बर्फवारी नहीं होने से खुश्की का दौर जारी

Drought continues due to no snowfall in Lahaul Valley

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लाहौल घाटी में इन दिनों सुखे का दौर चल रहा है। बर्फवारी नही होने से घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी नहीं होने से सुनी पड़ी हुई है। इसके साथ साथ तापमान में भी असमान्य रूप से बढौतरी दर्ज की जा रही है । जिससे घाटी के किसान व बागवान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि नवम्बर दिसंबर महीने की बर्फवारी ग्लेशियर में जमा हो जाता है और गर्मियों के दिनों में नदी नालों में पानी की शक्ल में खेत खलियान तक पहुंचता है। वहीं भूमिगत चश्मे भी पुनर्भरण होते हैं। उधर मौसम विज्ञान केन्द्र ने 12 नवंबर से मौसम खराब रहने तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी की सम्भावना जताई है। अब देखना है कि आने वाले दिनों में मौसम किस करवट बैठता है।