
- हमें नहीं मालूम किस पिच पर सेमीफाइनल खेला जाएगा
- दुबई की पिच पर हर बार बल्लेबाज को नई चुनौती का सामना करना पड़ता
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर उनकी टीम को अपने सभी मैच दुबई में खेलने का किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा है। भारत ने दुबई में ग्रुप ए में बांग्लादेश और पाकिस्तान को छह विकेट के समान अंतर से और न्यूजीलैंड को रविवार को 44 रन से शिकस्त दे शीर्ष पर रहकर पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने का हक हासिल किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरनटन और नासिर हुसैन और कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरो के इस दावे को खारिज कर दिया कि उनकी टीम को 2025 की चैपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलने का गैरवाजिब लाभ मिला। रोहित शर्मा ने कहा, ’ दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिचों ने हर मैच में हमारे सामने नई चुनौती पेश की। हमारी टीम के लिए दुबई की पिच के साथ तालमेल बैठाना मुश्किल हो गया। हर पिच का मिजाज अलग है। हम यह नहीं मालूम की किस पिच पर सेमीफाइनल खेला जाएगा। पिच जैसी भी होगी हमें उसी के मुताबिक खुद को ढालना होगा। जैसी भी पिच हमें मिलेगी हम उसी पर मंगलवार को सेमीफाइनल में खेलेंगे। दुबई हमारा घर नहीं, यह दुबई है। हम दुबई में बहुत मैच नहीं खेलते हैं। हमारे लिए भी दुबई की यह नई पिच है।
उन्होंने कहा, ’आपको दुबई की पिचें बेशक एक सी दिखती हैं लेकिन जब आप इस खेलते हैं तो इसे आप अलग पाते हैं। हम इन पिचों यह सोच कर नहीं उतर सकते हैं कि हम इस पर कल जिस तरह खेले थे इस पर आज भी उसी तरह खेलेंगे। दुबई की पिच पर हर बार बल्लेबाजी करने उतरने पर आपको बतौर बल्लेबाज अलग चुनौती का सामना करना पड़ता है। हम इस पर शॉट खेलने को लेकर खासा सोचना विचारना पड़ता है। हमने रविवार को पिच पर गेंद को स्पिन होते देखा जबकि पिछले मैच में ऐसा नही दिखा था। हर पिच अलग दिखी। हमें नहीं मालूम की किस पर सेमीफाइनल खेला जाएगा।
रोहित ने कहा, ’देखें हमने दुबई में अपने ग्रुप ए के तीनों मैच खेले और पिच का मिजाज तीनों ही मैच में अलग दिखा। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जब गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे तो गेंद कुछ स्विंग और सीम हो रही थी। शुरू के दो मैचों जब हमारे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे तो गेंद स्विंग और सीम नहीं हुई। शाम को कुछ ठंड के चलते हवा में नमी दिखी और ऐसे में गेंद के स्विंग होने के बहुत मके थे। हम यह जानते हैं। हमने दुबई की पिच पर जो तीन मैच खेलेंे अैर इसमें अलग अलग पिच इस्तेमाल की गई।
हर पिज का मिजाज अलग है। हम यह नहीं मालूम की किस पिच पर मैच खेला जाएगा। आपको पिचें हालांकि एक सी दिखती हैं लेकिन जब आप इस खेलते हैं तो इसे आप अलग पाते हैं। हम इन पिचों यह सोच कर नहीं उतर सकते हैं कि हम इस पर कल जिस तरह खेले थे इस पर आज भी उसी तरह खेलेंगे। हर बार इन पिच पर बल्लेबाजी करने उतरने पर आपको बतौर बल्लेबाज अलग चुनौती का सामना करना पड़ता है। हम इस पर शॉट खेलने को लेकर खासा सोचना विचारना पड़ता है। हमने रविवार को पिच पर गेंद को स्पिन होते देखा जबकि पिछले मैच में ऐसा नही दिखा था। हर पिच अलग दिखी। हमें नहीं मालूम की किस पर सेमीफाइनल खेला जाएगा।
वरुण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकादश में रखने पर जरूर सोचना होगा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारे लिए लीग चरण का समापन जीत के साथ करना अहम था। न्यूजीलैंड बढ़िया टीम है और हाल ही में अच्छा खेल रही है। शुरू में पहले पॉवरप्ले में जल्दी विकेट गंवाने के बाद अक्षर अैर श्रेयस की भागीदारी ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम में उत्कृष्ट स्पिनरों की मौजूदगी में हमें 249 रन के स्कोर को बचाने का भरोसा था। वरुण वाकई अलग गेंदबाज हैं और हम न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हे आजमा कर देखना चाहते थे कि वह क्या विकल्प देते हैं। हमें अब वरुण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में एकादश में बरकरार रखने की बाबत जरूर कुछ सोचना पड़ेगा और उनकी गेंदबाजी वाकई एक अच्छा सिरदर्द है। वरुण यदि अपनी सही लय पा लेते हैं तो फिर उनकी स्पिन को पढ़ना बहुत मुश्किल होता है। इस तरह के छोटे फॉर्मेट के मैच में लय बहुत जरूरी है। मैच जीतने की कोशिश में सभी कुछ सही करना पड़ता होता है। गलतियां होती हैं पर जरूरी है उन्हें सुधारना। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बढ़िया होगा। ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा खेलने का इतिहास है। जहां तक हमारी बात है हम सभी कुछ इस सेमीफाइनल में बढ़िया करना होगा और हमें इसमें अपना ध्यान बढ़िया करने पर लगाना होगा। हम इसी के इंतजार में हैं और उम्मीद है हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पार पाने में कामयाब रहेंगे।’
मैं शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ नर्वस था : वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट चटका मैन ऑफ द’ मैच रहे भारत के मिस्ट्री स्पिनर ने कहा, ‘मैं शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर कुछ नर्वस था। मैं भारत के लिए अब तक बहुत वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला हूं और इसी लिए नर्वस था। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा, मैं बेहतर महसूस करता गया। विराट, रोहित, श्रेयस, हार्दिक सहित सभी ने मुझसे बात कर शांत रहने को कहा। मैं भारत के लिए इस मैच में खेलने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मैं नर्वस था। दुबई की पिच ऐसी नहीं थी कि जिस पर गेंद बहुत घूम रही थी लेकिन यदि आप सही जगह गेंद करते हो तो इस पर बतौर स्पिनर आपके लिए जरूर कुछ मदद थी। कुलदीप, रवींद्र जडेजा अैर अक्षर पटेल के साथ हमारे तेज गेंदबाजों ने भी इस पिच पर बढ़िया गेंदबाजी की। यह जीत एकदम टीम प्रयास था।