
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा (ब्रिस्बेन) में शनिवार को पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर क्रिकेट सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते मात्र 13.2 ओवर का खेल मुमकिन हो सका। उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्सिवनी की सलामी जोड़ी ने भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर बारिश और आसमान पर छाई बदली के चलते खेल रोके जाने के समय संभल कर बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में पहली पारी में बिना क्षति 28 बनाए थे। तब उस्मान ख्वाजा47 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 19 और मैक्सिवनी 33 गेंद खेल कर मात्र चार रन बना कर क्रीज पर थे।अगले चार दिन भी बारिश के खेल में खलल डालने क आशंका है। भारत ने 2021 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का गाबा(ब्रिस्बेन) में घमंड तोड़ चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीती थी। खेल प्रेमी बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि अगले चार दिनों में इतनी ज्यादा बारिश न हो कि तीसरा टेस्ट पूरी तरह धुल जाए। भारत ने पर्थ में मेजबान टीम से मौजूदा सीरीज का पहला क्रिकेट टेस्ट 295 रन से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला गया दूसरा टेस्ट भारत से दस विकेट से जीत एक एक की बराबरी कर ली थी।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आसमान में छाई बदली और गाबा की पिच पर घास को देख कर टॉस जीत कर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने की दावत दी। एक रोचक बात यह है कि गाबा में पिछले सात टेस्ट मैचों में से छह में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शुरू के दो टेस्ट मैचों में खेलने वाले नवोदित हर्षित राणा की जगह एकादश मे जगह पाने वाले आकाश दीप ने जल्दी ही गाबा में लय पा ली। शुरू के छह ओवर मे ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा और मैक्सिवनी की सलामी जोड़ी को भारत के तेज गेंदबाजों के सामने कोई खास दिक्कत नहीं आई। जब पहली बार बारिश के चलते खेल रोका गया तो तब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 22 गेद खेल कर 13 रन बनाए थे। आधा घंटे की बारिश के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो हर्षित राणा की जगह भारत की एकादश में तीसरे टेस्ट के लिए जगह पाने वाले तेज गेदबा आकाश दीप ने अपनी तेज और भीतर आती गेंदो से ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा और मैक्सिवनी की सलामी जोड़ी से बहुत सवाल पूछे। ावाखासतौर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सिवनी कोआकाश दीप ने अपनी उछाल और मूवमेंट से खासता परेशान किया। पहली ब्रृक के बाद अगले 7.5 ओवर मे ऑस्ट्रेलिया मात्र 9 रन ही बना पाया। गाबा के मैदान पर पानी की निकासी की अच्छी व्यवस्था के कारण तब खेल के जल्द शुरू होने की उम्मीद बनी लेकिन खेल शुरू नहीं हो सका और लंच के साथ चायकाल का भी वक्त निकल गया। तीन बजे करीब बारिश कुछ धीमी हुई कुछ देर बार अचानक बहुत तेजी से पानी बरसने लगा और अंतत: गाबा के स्थानीय समय के मुतबिक शाम चार बज कर 13 मिनट पर पहले दिन का खेल बंद करने की घोषणा कर दी। भारत ने तीसरे टेस्ट के लिए स्पिन ऑराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जगह बाए हाथ के स्पिन ऑलराउडर रवींद्र जडेजा को अर हर्षित राणा की जगह तेज गेदबाज आकाश दीप को अपनी एकादश में जगह दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी एकादश मं मात्र एक बदलाव कर स्कॉट बोलेड की जगह अब पूरी तरह फिट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को अपनी एकादश में जगह दी,।