रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: उपभोक्ता मामले विभाग के लगातार प्रयासों से उड़द की कीमतों में नरमी आने लगी है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार के सक्रिय उपायों से किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित हुआ है साथ ही कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिली हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन उपयों के परिणामस्वरूप इंदौर और दिल्ली के बाजारों में उडद की कीमतों में गिरावट देखी गई है। मंत्रालय ने कहा, उड़द का बुआई क्षेत्र पिछले साल के तीन लाख 67 हजार हेक्टेयर की तुलना में बढकर पांच लाख 37 हजार हेक्टेयर से अधिक हो गया है। अच्छी वर्षा की संभावना से मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उड़द उत्पादक राज्यों में उपज बढने की उम्मीद है।