सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मौजूदा और सात बार की चैंपियन भारत की अनुभवी ऑफ स्पिनर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (3/20)द्वारा स्पिन का जाल बुन चटकाए तीन , बाएं हाथ की स्पिनर श्रेयंका पाटील(2/14), अनुभवी तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर (2/31) और रेणुका सिंह ठाकुर (2/14) ने सही वक्त पर दो -दो विकेट चटका गेंदबाजी इकाई के रूप में शानदार गेंदबाजी कर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान को सिदारा अमीन (25 रन, 35 गेंद, तीन चौके) तथा निचले क्रम में तुबा हसन (22 रन, 19 गेंद, तीन चौके) और फातिमा सना ( अविजित 22 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियां को 19. 2 ओवर में 108रन पर ढेर कर दिया।
दी्प्ति शर्मा ने अपने चौथे ओर आखिरी तथा पारी के 17 वें ओवर में तुबा हसन को राधा यादव के हाथों कैच कराया, सैयदा अरुब शाह (2 रन ) को चौथी गेंद पर राधा यादव ने सीधे थ्रो से रनआउट किया और अगली गेंद नशरा संधू(0) ने विकेटकीपर ऋचा घोष को कैच थमा पाकिस्तान का स्कोर नौ विकेट पर 94 कर दिया। बाएं हाथ की स्पिनर श्रेयंका पाटील ने पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर सादिया इकबाल (0) को बोल्ड का पाकिस्तान की पारी समेट दी।
भारत की अनुभवी तेज पूजा वस्त्रकर ने शॉर्ट गेंद का चतुराई से इस्तेमाल करअपने शुरू के दो ओवर में पहले गुल फिरोजा (5 रन, 5 गेंद, एक चौका) को मिडऑन पर मात्र नौ रन और अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर में बाएं हाथ की मुनीबा अली (11 रन, 11 गेंद, दो चौके) को कवर में अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कर पाकिस्तान की सलामी जोड़ी को पैवेलियन लौटा उसका स्कोर 3.5 ओवर में दो विकेट पर 26 कर दिया। पाकिस्तान ने छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में दो विकेट पर 37 रन बनाए। पाकिस्तान के स्कोर में चार रन ही जुड़े कि आलिया रियाज (6 रन, 11 गेंद, एक चौका) ने बाएं हाथ की स्पिनर श्रेयंका पाटील की आर्म बॉल को जल्दी फ्लिक किया और मिडविकेट पर जेमिमा रॉड्रिग्ज को कैच थमा दिया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने आगे बढ़ आई कप्तान निडा डार ( 8रन, 11 गेंद ) को बड़े शॉट के लिए ललचा कर कवर में डायलान हेमलता के हाथों कैच करा पाकिस्तान का स्कोर 11.4 ओवर में चार विकेट कर 59 कर दिया। रेणुका ने पहले अपने दूसरे स्पैल के आखिरी ओवर में जमती दिख रही सिदारा अमीन (25 रन, 35 गेंद, तीन चौके) को अपनी पांचवीं गेंद पर कवर पॉइंट पर राधा यादव के हाथों कैच करा उसका स्कोर पांच विकेट पर 61 कर दिया और इरम जावेद(0) उनकी अगली तेजी से भीतार गेंद को चूकी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन लौटाया। पाकिस्तान की टीम 13 ओवर मे छह विकेट खोकर गहरे संकट में फंस गई। रेणुका का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 4-0-14-2