रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारत 11 साल बाद विश्व कप खिताब की तलाश में है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया मैच बेहद रोमांचक था। एक समय ऐसा भी था जब टीम इंडिया हार की कगार पर थी। लेकिन अचानक बाजी पलट गई और भारत ने विजयश्री खींच ली. क्या थी कप्तान रोहित शर्मा की गलती?
15वां ओवर अक्षर पटेल को
अफ्रीका को आखिरी 6 ओवर में जीत के लिए 54 रन की जरूरत थी। क्रीज पर डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेल रहे थे। इससे पहले कुलदीप के 14वें ओवर में 14 रन आये. अब उम्मीद यह थी कि भारतीय कप्तान 15वां ओवर किसी तेज गेंदबाज से डलवाएंगे। इतना कि हार्दिक पंड्या ने सिर्फ एक ओवर ही फेंका। इसी बीच रोहित ने गेंद अक्षर को दे दी। उनके पिछले 3 ओवर में 25 रन बने थे। उस ओवर से कुल 24 रन बने।
इस ओवर के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मैच हार गई है क्योंकि उन्हें आखिरी 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और क्रीज पर क्लासेन के साथ डेविड मिलर मौजूद थे। इसके बाद 16वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला। उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए और अफ्रीका पर दबाव बढ़ा दिया। हार्दिक ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन को आउट किया। ओवर में हार्दिक ने एक विकेट लेने के साथ-साथ सिर्फ 4 रन दिए।
अब अफ़्रीका दबाव में थी। इसके बाद 18वें ओवर में फिर से बुमराह आए। उन्होंने सिर्फ 2 रन देकर 1 विकेट लिया। मैच भारत के पक्ष में गया। अब उन्हें 2 ओवर में 20 रन चाहिए थे। इस बीच डेविड मिलर क्रीज पर थे। 19वां ओवर अर्शदीप ने फेंका। अब अफ्रीका को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे।
आखिरी ओवर डालने के लिए एक बार फिर पंड्या आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर डेविड मिलर को पवेलियन भेज दिया। मिलर को आउट करने में सूर्यकुमार का सबसे बड़ा योगदान रहा।