
रविवार दिल्ली नेटवर्क
दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने मादक पदार्थ चिट्टा बेचने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने भिलाई के जवाहर नगर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स से पांच लोगों को मादक पदार्थ चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लगभग 12 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 1 लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।