शारदीय नवरात्रा में धौलपुर जिला कारागृह में कैदियों द्वारा रखे जा रहे 9 दिन के व्रत

During Shardiya Navratri, 9 days fast is being observed by the prisoners in Dholpur District Jail

रविवार दिल्ली नेटवर्क

धौलपुर : शारदीय नवरात्रा में धौलपुर जिला कारागृह में कैदियों द्वारा रखे जा रहे 9 दिन के व्रत एंकर-शारदीय नवरात्र में देशभर में लोग मातारानी की आराधना में लीन है। मंदिरों में सुबह- शाम मातारानी की पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है। इसी तरह धौलपुर जिला कारागृह में भी भक्ति और आस्था का माहौल है। जेल में बंद कैदियों ने अपराध से छुटकारा पाने के लिए 9 दिन का उपवास रखा है।

जेल प्रशासन ने व्रत के अनुसार इन कैदियों के खाने-पीने की व्यवस्थाएं भी की हैं। जेल में इन कैदियों द्वारा सुबह-शाम माता रानी के भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं। जिला कारागृह अधीक्षक सुमन मीणा ने बताया कि नवदुर्गा शुरू होते ही जिला कारागार में बंद कैदियों की व्रत रखने की इच्छा रही थी। इस समय जेल में 400 कैदी बंद है,जिनमें 11 महिला बंदी भी शामिल हैं। इनमें से 74 कैदियों ने 9 दिन का व्रत रखा है, जिनमें कुछ महिलायें भी शामिल हैं।

इन सभी कैदियों को व्रत के अनुसार खान-पीना दिया जा रहा है। इनके लिए दूध, जूस और फलों की व्यवस्था कराई गई है. दिन में तीन टाइम चाय भी उपलब्ध कराई जा रही है। जेल प्रांगण में ही माता रानी की घट स्थापना की गई है। कैदियों द्वारा भजन- कीर्तन कर माता की आरती उतारी जाती है। इन दिनों में जेल का माहौल भी आस्था के रंग में रंग गया है।

कुख्यात दस्यु केशव और धर्मेंद्र उर्फ़ लुक्का ने बताया कि उन्होंने 9 दिन का व्रत रखा है,जाने अनजाने में कुछ गलतियां हुई थीं लेकिन अब मैया को साक्षी मानकर 9 दिन के व्रत रखे हैं और अपराध की दुनिया से दूर रहने का प्रण लिया है। माता रानी का व्रत रखकर पापों का प्रायश्चित करना चाहते हैं। भविष्य में भी अपराध की दुनिया से पूरी तरह से दूर चले जायेगे और परिवार के साथ रहेंगे।