रविवार दिल्ली नेटवर्क
प्रयाग : तीर्थराज प्रयाग में दशहरे पर्व की शुरुआत दाढ़ी कंडो मेले से होती है। इस मेले की शुरुआत से दशहरे पर्व की शुरुआत माना जाता है। प्रयागराज जिले के साथ-साथ दूसरे जिलों के भी लोग इस मेले का आनंद लेने और भगवान की अनेक झांकियों का दर्शन करने आते हैं।
मेला संयोजक अतुल केसरवानी ने बताया कि यह राम दल सलेम सराय से शुरू होकर बमरौली तक जाता है। यह प्राचीन मेला 125 वर्षों से चला आ रहा है और यहां लगभग पांच से सात लाख लोगों की भीड़ भगवान के दर्शन करती है। उन्होंने बताया कि इस मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए।