डच गोलकीपिंग कोच डैनिस पोल भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलरक्षकों के लिए दो खास शिविर आयोजित करेंगे

  • गोलरक्षकों के लिए पहला शिविर 13 से 19 जुलाई तक होगा
  • गोलरक्षकों के लिए दूसरा शिविर सात से 14 सितंबर तक
  • डैनिस को फिर गोलकीपिंग कोच टीम के साथ जोड़ खुश हैं: तिर्की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : डच गोलकीपिंग कोच डैनिस वान डी पोल भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलरक्षकों के लिए 23 सितंबर से हांगजू(चीन) में होने वाले अहम एशियाई खेलों से पहले साई बेंगलुरू में एक-एक हफ्ते के दो खास शिविर आयोजित करेंगे। गोलरक्षकों के लिए ये दोनों शिविर भारतीय हॉकी टीम की हांगजू (चीन) एशियाई खेलों की तैयारियों का हिस्सा है। पोल भारतीय गोलरक्षकों के लिए पहला खास शिविर 13 से 19 जुलाई तक आयोजित करेंगे। डैनिस पोल इसके बाद वापस नीदरलैंड लौट जाएंगे और फिर सात से 14 सितंबर तक भारतीय पुरुष हॉकी टीम के हांगजू रवाना होने से पहले दूसरा और आखिरी शिविर आयोजित करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम साई बेंगलुरू में अपने चीफ कोच क्रेग फुल्टन की निगरानी में खास सत्र में आयोजित करेगी। डच गोलकीपिंग कोच के मार्गदर्शन में भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, प्रशांत कुमार चौहान और पवन मलिक गोलरक्षक शिविर में शिरकत करेंगे।भारतीय गोलरक्षकों के लिए गोलकीपिंग कोच डैनिस पोल से यह गोलकीपिंग के गुर सीखने का मौका जरूर है लेकिन यह भी जेहन में रखना होगा कि वह भारत में इसी साल हुए पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले ड्रैग फ्लिक एक्सपर्ट ब्रैम लोमंस को जोडऩे की तरह नुकसानदायक न हो। बदकिस्मत से लोमंस ने भारत के लिए विश्व कप से पहले एफआईएच प्रो लीग सहित हर बड़े टूर्नामेंट में बतौर ड्रैग फ्लिकर सबसे ज्यादा गोल करने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह की पूरी शैली सी बदल दी थी और वह गोल करने को तरस गए थे। डेनिस पोल भारत में इस साल हुए हॉकी विश्व कप से भी पहले भी भारतीय हॉकी टीम के लिए गोलकीपिंग कोच की भूमिका चुके हैं। तब डेनिस पोल अपने इस बयान से चर्चा में आए थे नौजवान गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक इतने परिपक्व हो गए हैं अनुभवी गोलरक्षक पीआर श्रीजेश का स्थान लेने के लिए तैयार हैं।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलरक्षकों के ये दोनों खास शिविर उसकी हांगजू (चीन) में सितंबर, 2023 में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों का हिस्सा है। साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम 25 से 30 जुलाई तक 2023 के एशियाई खेलों से पहले स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर स्पेन में होने चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करने के बादं अगले महीने अगस्त में चेन्नै में हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।

डेनिस वान डी पोल नीदरलैंड में गोलरक्षकों के गोलरक्षण को निखारने वाली ड्राइरी गोली अकदमी और केएनएचबी के साथ भी काम कर चुके हैं और नीदरलैंड की युवा टीमों को प्रशिक्षण देते हैं और भारतीय हॉकी के लिए नए नहीं हैं। डेनिस पोल ापहले भी भारत में गोलरक्षकों के खास शिविर आयोजित कर चुके हैं।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष भारत के पूर्व हॉकी ओलंपियन व कप्तान दिलीप तिर्की ने कहा, ‘ हम डेनिस वान डी पोल को फिर बतौर गोलरक्षक कोच प्रशिक्षण शिविर के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ जोड़ कर खुश हैं। हमारी भारतीय हॉकी टीम के लिए अपने कौशल को बेहतर करने के लिए यह इस साल का सबसे अहम समय है और यह शिविर भारतीय हॉकी टीम के लिए खासा लाभदायक साबित होगा।Ó