‘शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पिएगा वो दहाड़ेगा’

'Education is the milk of a lioness, whoever drinks it will roar'

दीपक कुमार त्यागी

‘आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज मसूरी डासना’ में सपा पदाधिकारियों ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों का सम्मान, जीवन में शिक्षा व शिक्षकों के महत्व पर सम्मान समारोह में बोले सपा नेता।

गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार डासना में समाजवादी युवजन सभा व महानगर समाजवादी छात्र सभा जिला के नेतृव में पीडीए छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तहत शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में ‘आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज मसूरी डासना’ में शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमे मुख्य अतिथि समाजवादी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सवाले चौधरी, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष ठाकुर विक्की सिंह, समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष अंशु ठाकुर , समाजवादी छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष साजिद टाटा रहें।

कार्यक्रम में सवाले चौधरी, ठाकुर विक्की सिंह और अंशु ठाकुर ने बच्चों को उनके जीवन में शिक्षा का महत्व और शिक्षकों का महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि ‘शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पिएगा वो दहाड़ेगा’ इसके बाद कॉलेज के प्रबंधक इकबाल अहमद साहब , प्रिंसिपल चौधरी शकील अहमद और कॉलेज के समस्त शिक्षकों को शाल, पेन और माला पहना कर सम्मानित किया इस दौरान मुख्य रूप से जुबैर टाटा, छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव रोहित माथुर, युवजन सभा प्रदेश सचिव गुड्डू यादव, युवजन सभा महानगर उपाध्यक्ष निसार कसार, जग्गू यादव, आशीर्वाद चौधरी, दिवाकर गुप्ता, अभिषेक रंजन, गौरव शाक्य, निशु जाटव आदि समाजवादी जिला छात्र सभा और युवजन सभा महानगर के पदाधिकारी शामिल रहें।