
रविवार दिल्ली नेटवर्क
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति केपरिणाम स्वरूप सरकारी स्कूलों के प्रति आमजन का दिन-प्रतिदिन विश्वास बढ़ रहा है। प्रदेशके सभी सरकारी स्कूलों में करीब 25 लाख से ऊपर विद्यार्थियों को संस्कारमय शिक्षा देकरउनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, ताकि भविष्य में वे हर क्षेत्र में कामयाब हो सके। गुणवत्ता पूरक शिक्षा प्रदान करने में अध्यापकों के साथ-साथ स्कूलों में बनी स्कूलप्रबंधन समिति यानि एसएमसी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा हिंदू गर्ल्ज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं कांफ्रैंस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ निरंतर अनेकों योजनाएं लागू कर रही हैं, जिसका लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोगों की भलाई के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं।
पत्रकारों से बातचीत करती हुई बातचीत का शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा मैं कहां की हरियाणा सरकार केंद्र सरकार प्लान तैयार किया जाए हरियाणा सरकार के चुनाव में लगभग 50 दिन का समय रह गया है शिक्षा क्षेत्र में सुविधा दे सकते एसएमसी की माध्यम से जो सरकारी विद्यालय उनको सुविधा दे रहे हैं उन परिवारों से मिलने का मध्य है उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का 11 दिन से 22 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत हम परिवार जनों की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के माध्यम से लागू करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बच्चों के परिवार जनों से मिलकर फीडबैक लेना चाहते हैं कि 2014 के बाद हरियाणा की शिक्षा नीति वह शिक्षा व्यवस्था क्या बदलाव आया है उनके मन की बात लेकर मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री तक भेजी जाएगी और सभी समस्या समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि आप एक संस्कृति मॉडल स्कूल के तहत बच्चों से हम वन टाइम फीस चार्ज करते हैं और हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चो का एक टेस्ट लिया जाता है जो बच्चे क्वालीफाई करते हैं उनको 12 हजार रूपए साल में केंद्र सरकार की तरफ से वजीफा के रूप में दिया जाता है .
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को किताबे , यूनिफॉर्म प्रदान कर मोटिवेट किया जाता है . उन्होंने कहा कि एक शिक्षा विभाग ऐसा विभाग है जिससे हर व्यक्ति सरोकार है स्कूलों की बिल्डिंग के अभाव में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास 50 दिन का समय बचा है लगभग हम 92 स्कूलों नई बिल्डिंग सरकारी स्कूलों को समर्पित करने जा रहे हैं जबकि हमारा लक्ष्य लगभग 125 बिल्डिंग का था।
शिक्षक डॉ रचना ग्रोवर , प्रदुमन भल्ला , छात्रा आंचल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के प्रयासो से सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है और लोगो का अपने बच्चो को सरकारी स्कूल में पढ़ाने को लेकर रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के बच्चे उच्च शिक्षा में होने वाली परीक्षाओं में पास होकर बड़े शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पा रहे है , उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊँचा करने के लिए बहुत ही अच्छे कदम उठाये जा रहे है जीने अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। सरकार द्वारा छात्रों , शिक्षकों और परिजनों को एक मंच पर लेकर ऐसे सेमिनार एवं कार्येकर्म आयोजित करना शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में एक सार्थक कदम है।
इस मौके पर विधायक लीला राम, बीजेपी जिलाध्यक्षअशोक गुर्जर, घुमंतु जाति जन जाति प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारीसरोज आदि मौजूद रहे।