
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ: सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा भटगांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाचार्यों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला की बैठक में पहुंचे सरोजनीनगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिह ने 193 परिषदीय विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं के प्रसार के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की, साथ ही प्राथमिक विद्यालय, भटगांव के नव निर्मित गेट का उद्घाटन किया!
इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि, आज की यह संगोष्ठी, भावी पीढ़ी को ज्ञानामृत से अभिसिंचित करने का मंथन है, डॉ. सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से मिशन प्रेरणा एवं मिशन कायाकल्प से बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदल रही है। उन्होने आंकड़े देते हुए कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन अनुपात बढ़कर 66.8% हुआ है! कक्षा 1 में पढ़ने वाले अन्डर एज (5 वर्ष से कम) बच्चों की संख्या में कमी आई है। यह आंकड़ा 16.7% के न्यूनतम स्तर पर है। उन्होने कहा कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा में भी उत्साहजनक प्रगति हुई, आज प्रदेश के 79.3% बच्चे स्कूल या आंगनबाड़ी जाते हैं।
सरोजनीनगर ब्लॉक के अंतर्गत 193 परिषदीय विद्यालय में सुविधाओं के प्रसार को अपनी सर्वोपरि प्राथमिकता बताते हुए राजेश्वर सिंह कहा कि छोटे बच्चों में स्कूल जाने की अभिरुचि बढ़े, इसके लिए अब तक 60 परिषदीय विद्यालयों में 5 प्रकार के झूले लगवाए जा चुके हैं तथा सभी परिषदीय स्कूलों में झूले स्थापित करने की दिशा में कार्ययोजना बनाई जा रही है।
भविष्य में डिजिटल साक्षरता की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए विधायक राजेश्वर सिंह ने बताया कि एक सर्वे के अनुसार, 14 से 16 वर्ष के 50% से अधिक बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, तथा नौकरियों का स्वरूप भी बदल रहा है। उन्होंने आगे बताया की सरोजनीनगर के पहाड़पुर, अमौसी और लतीफनगर के बेसिक स्कूलों का कायाकल्प कराया गया, एवं पहाड़पुर कंपोजिट स्कूल में रोबोटिक्स लैब, स्टेम लैब, प्लेनेटोरियम, डिजिटल क्लासरूम और मल्टी प्ले स्टेशन इत्यादि संसाधनों को विकसित कराया गया।
संगोष्ठी में BEO आर. पी. यादव, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत रावत, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, राजेश सिंह चौहान, भटगांव ग्राम प्रधान श्रीमती तारा, प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार पीनू, पार्षद श्रीमती गीता, पार्षद के. एन. सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास, रमा शंकर त्रिपाठी, कृपा शंकर शुक्ला, गंगा राम भारती, जिला मंत्री श्रीमती रेनू सिंह, पूर्व प्रधान नटकुर पवन सिंह, पूर्व प्रधान बिजनौर सोनू माली, नगर पंचायत सभासद हुकुम सिंह, आशीष गौतम, अतुल रावत, हंशराज रावत, श्रीकृष्ण रावत, सौरभ पासी, ADO समाज कल्याण शिव कुमार वर्मा, ADO पंचायत कौशल कुमार, अधिवक्ता महेंद्र रावत, राम बाबू जी, शिव कुमार ‘चच्चू’, संचालक प्रकाश चन्द्र तिवारी, प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा यादव, उप-प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।