तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के बीएमएलटी के स्टुडेट्स फरीदाबाद के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च सेंटर में हुए अति आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से रूबरू
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के बीएमएलटी सेकेंड ईयर के स्टुडेट्स ने अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च सेंटर, फरीदाबाद का शैक्षिक भ्रमण किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान स्टुडेंट्स ने अत्याधुनिक तकनीक से लैस स्वचालित प्रयोगशाला की क्रियाविधि को गहनता से समझा। छात्र-छात्राओं ने प्रयोगशाला के अति आधुनिक उपकरणों के जरिए चिकित्सा निदान और अनुसंधान में होने वाले इन्नोवेशन के बारे में विस्तार से समझा। एजुकेशनल विजिट में छात्रों ने विभागों के बीच नमूना स्थानांतरण के लिए वायवीय कैप्सूल और नैदानिक परीक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए एप्टियो स्वचालन प्रणाली जैसे नवीन उपकरणों का अनुप्रयोग करना भी सीखा। स्टुडेंट्स ने हेमेटोलॉजी के लिए एडविया ऑटोस्लाइड और बायोकैमिस्ट्री के लिए सेंट्रीफ्यूज जैसे गुणवत्ता नियंत्रक उपायों के साथ-साथ सैंपल की पहचान और विवरण के लिए रोबोटिक औजारों के उपयोग को भी विस्तार से जाना। एगर तैयारी हेतु मास्टरक्लेव, तपेदिक के लिए मल्टीप्लेक्स पीसीआर, एलर्जी प्रोटीन टेकलाइन, इमोटइल गर्भावस्था परीक्षण और फ्लो साइटोमेट्री के बारे में स्टुडेंट्स ने गहन जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण के दौरान अस्पताल सेवाओं, स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणालियों और स्वास्थ्य सेवा प्रशासन के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षण और अनुसंधान के अवसरों के क्षेत्रों से भी स्टुडेंट्स रूबरू हुए। शैक्षिक भ्रमण में फैकल्टीज़ श्री देवेन्द्र सिंह और मिस विवेचना के संग-संग बीएमएलटी के 25 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।