अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही

Effective action by Khaknar police station against interstate illegal arms smugglers

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बुरहानपुर : आरोपी के कब्जे से 07 हस्तनिर्मित पिस्टल, 06 मेग्जीन एवं एक मोबाईल फोन कीमती 160000/- की जप्ती की गई। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

26 नवम्बर को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्कर के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई सूचना पर सउनि अमित हनोतिया, प्रआर. शादाब अली,आर. जितेन्द्र चौहान, आर सतीश पटेल व आर. चालक संदीप के साथ मुखबीर की सुचना पर ग्राम लालबलडी से बुरहानपुर रोड़ पर देखते हुये ग्राम तलावडी के आगे सरदार जयसिंह स्कूल के पास पहुंचे जहा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति ग्रे कलर का बेग लेकर जाते दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पुछते उसने अपना नाम रूपेन्दरसिंह पिता सतपालसिंह जाति मजबीसिख उम्र 28 साल निवासी मण्डी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा का होना बताया।

आरोपी के कब्जे के बेग को चैक करते उसमें 07 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल, 06 खाली मेग्जीन एवं एक मोबाईल फोन कुल किमती 160000/- की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने मेमो पर उक्त पिस्टल ग्राम पाचोरी निवासी कृष्णा सिकलीगर से खरीदना बताया। वापसी पर आरोपीयो के विरुध्द थाना खकनार मे अपराध क्रमांक 686/24 धारा 25 (1B) (a) आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया। आरोपी से अवैध हथियारों के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। प्रकरण में अन्य आरोपी कृष्णा सिकलीगर निवासी पाचोरी की तलाश जारी है।

आरोपी-कृष्णा सिकलीगर के विरूद्ध थाना कोतवाली जिला बुरहानपुर में भी अपराध क्रमांक 224/2024 धारा 25 (1-B) (a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है जिसमे आरोपी से 05 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल जप्त किया गया है।

आरोपी-रूपेन्दरसिंह पिता सतपालसिंह के विरूद्ध थाना सिटी मण्डी जिला सिरसा हरियाणा में मारपीट लडाई झगडे का अपराध क्रमांक 354/2022 धारा 323,324,506,34 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी-रूपेन्दरसिंह पिता सतपालसिंह जाति मजबीसिख उम्र 28 साल निवासी मण्डी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा जप्त समाग्री- 07 अवैध देशी पिस्टिल किमती 140000/- 06 खाली मेग्जीन किमती 12000/- 01 मोबाईल फोन किमती 8000/- महत्वपूर्ण भूमिका- निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अमित हनोतिया, प्रआर शादाब अली, प्रआर मेलसिंह, आर जितेन्द्र चौहान, आर सतीश पटेल, आर मंगल पालवी आर चालक संदीप कास्डे सायबर सेल से आर दुर्गेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।