- हर टीम में पेशेवर, एमेच्यर व सेलिब्रिटी सहित 20-20 गोल्फर होंगे
- कपिल बोले, देश में गोल्फ को लोकप्रिय बनाने में मीडिया व प्रायोजकों का अहम योगदान
- उम्मीद करता हूं आने वाले पांच बरस में टीजीसीएल की इनामी दस लाख डॉलर हो जाएगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और दुनिया के पूर्व सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट ऑलराउंडरों में से कपिल देव का क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद बतौर खेल दूसरा प्यार गोल्फ है। कपिल देव अब क्रिकेट समीक्षक के रूप में टेलिविजन चैनल की स्क्रीन पर दिखाई देने के साथ यहां दिल्ली गोल्फ क्लब या फिर गुड़गांव में गोल्फ खेलते ज्यादा दिखाई देते हैं। गोल्फ की नए अंदाज की ट्रिनिट्री गोल्फ चैंपियंस लीग (टीजीसीएल) 2024 कपिल देव की सोच का मूर्त रूप लेना है।
ट्रिनिट्री गोल्फ चैंपियंस लीग (टीजीसीएल) 2024 के निदेशक इशान डिसूजा ने कहा, दूसरी ट्रिनिट्री गोल्फ चैंपियंस लीग (टीजीसीएल) दो से सात सितंबर तक गोल्फशर, बेंगलुरू में ही होगी। आईपीएल और रेडर कप फॉर्मेट में टीजीसीएल के दूसरे संस्करण में पहले संस्करण से दुगुनी यानी आठ टीमें शिरकत करेंगी और इनमें सात भारतीय तथा श्रीलंका की टीम है। दूसरी टीजीसीएल में शिकरत करने वाली टीम आईपीएल की तर्ज पर भारत के विभिन्न शहरों के नाम हैं ही श्रीलंका की टीम भी उसकी राजधानी कोलंबो के नाम है।
टीजीसीएल के दूसरे संस्करण में शिरकत करने वाली आठ टीमें हैं : वेव राइडर्स, , मुंबई वॉरियर्स , दक्षिण रेंजर्स, लाहिड़ी लॉयंस, , चंडीगढ़ टाइटंस, चेन्नै हस्लर्स, मौजूदा चैंपियन गोल्फिज्म तथा कोलंबो लायंस । टीजीसीएल के दूसरे संस्करण के विजेता को 30 लाख रुपये, उपविजेता को 15 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दस लाख रुपये मिलेंगे। हर टीम में पुरुष और महिला पेशेवर, एमेच्यर गोल्फरों के साथ सेलिब्रिटी भी में पुरुष और 20-20गोल्फर शिरकत करेंगे। इसमें एमेच्यर गोल्फर और पेशेवर गोल्फरों को जीत पर बराबर अंक मिलेंगे।‘
इस मौके पर भारत के पूर्व धुरंधर क्रिकेट ऑलराउंडर कपिल देव ने बुधवार को कहा, ’ भारत में गोल्फ के लोकप्रिय होने में प्रायोजकों के साथ मीडिया को अहम योगदान है। मीडिया ने क्रिकेट को जिस तरह भारत में लोकप्रिय बनाया उसी तरह गोल्फ को देश में पहचान बनाने में मदद की। देश में गोल्फ की लोकप्रियता में प्रायोजकों और मीडिया का खास योगदान रहा है। मैं उम्मीद करता हूं आने वाले पांच बरस में टीजीसीएल में इनामी राशि दस लाख डॉलर हो जाएगी। टीजीसीएल के दूसरे संस्करण में हम पेशेवरों, एमे्च्यर और सेलिब्रिटी गोल्फरों को एक साथ ला रहे हैं । ये एक टीम के रूप में इसमें शिरकत करेंगे और इससे गोल्फ के प्रशंसकों को इन सभी के सौहार्द और रणनीतिक सहयोग देखने को मिलेगा। हम टीजीसीएल में सात भारतीय टीमों और श्रीलंका की एक टीम के इसमें शिरकत करने से रोमांचित हैं।‘
वेव राइडर्स की टीम पहली बार टीजीसीएल में शिरकत करेगी। वेव ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ’ हम टीजीसीएल 2024 का हिस्सा बन कर बेहद खुश हैं। हमारा इस लीग में शिरकत करना वेव सिटी की स्वास्थ्य और कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।