वसुंधरा में 7 अवैध निर्माणों के बिजली कनेक्शन काटे गए!

Electricity connections of 7 illegal constructions in Vasundhara were cut!

मनीष कुमार त्यागी

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा बिल्डरों के द्वारा किये जा रहे फ्लैट निर्माण के खिलाफ की गयी बड़ी कार्रवाई।

गाजियाबाद : गाजियाबाद में दशहरा / दीपावली इत्यादि पर्व एवं बाई इलेक्शन के चलते चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद वसुंधरा को पुलिस बल प्राप्त नहीं हो पा रहा था, जिस कारण से वसुंधरा क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्रवाई बाधित हो रही थी। जिसके चलते वैकल्पिक प्रभावी कार्यवाही के तौर पर आवास विकास परिषद ने ऐसे सभी अवैध निर्माणों का विद्युत संयोजन स्थाई रूप से विच्छेदन करने हेतु संबंधित विद्युत विभाग से कई दिनों से सतत एवं निरंतर अनुरोध किया था।

जिसके चलते आज आवास विकास परिषद की निर्माण खंड -1 की टीम के निरंतर प्रयास के कारण, पावर कारपोरेशन तथा परिषद की संयुक्त टीम के द्वारा वसुंधरा योजना के विभिन्न सेक्टरों में 7 अवैध निर्माणों का विद्युत संयोजन विच्छेदित किया गया। परिषद के द्वारा विधुत संयोजन विच्छेदित करने की यह कार्रवाई वसुंधरा के सेक्टर 1, 3 व 5 में बन रहे 7 अवैध निर्माणों के विरुद्ध की गयी। परिषद के द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाहियों के क्रम में विद्युत कनेक्शन का स्थायी विच्छेदन एक बेहद महत्वपूर्ण बड़ी कार्यवाही है, क्योंकि पावर कारपोरेशन के द्वारा अमूमन विद्युत कनेक्शन का स्थायी विच्छेदन नहीं किया जाता है। अधिक्षण अभियंता अजय मित्तल ने कहा कि पुलिस बल प्राप्त होने पर अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही भी की जायेगी।