मोहित त्यागी
- विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान के अन्तर्गत, कुल 446 संयोजन चैक किये गये।
- 120 संयोजनों पर पकडी विद्युत चोरी।
- विद्युत चोरी की संगत धाराओं में, एफ०आई०आर० दर्ज करायी गई।
- रेड मे लगभग रू0 98.19 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।
मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर्स ईशा दुहन आई०ए०एस०, ने बताया विद्युत चोरी की रोक-थाम हेतु सभी जनपदों मे विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान लगातार जारी है। विभाग द्वारा सभी 14 जनपदों में अवैध रूप से विद्युत चोरी करने के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत लाईन हानियों को कम करने के लिए, हाई लॉस फीडरों को चिन्हित किया गया है जिन पर विद्युत विभाग एवं विजिलेन्स के संयुक्त अभियान के तहत विद्युत चोरी पर, शिकंजा कसा जा रहा है। विभाग द्वारा आज मार्निंग रेड के अन्तर्गत अलग-अलग टीमें बनाकर, विभिन्न जिलों में विद्युत चोरी के विरूद्ध छापेमारी की गयी है।
सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता एस०के० अग्रवाल के नेतृत्व में विद्युत विभाग एवं विजिलेन्स की संयुक्त टीम द्वारा पुरानी मण्डी, मेहदी सराय, खत्ताखेडी, हयात कालोनी और किशनपुरा में छापेमारी की गयी, मार्निग रेड में कुल 136 संयोजन चैक किये गये, जिसमें से 42 प्रकरणों में सीधे विद्युत चोरी पकडी गयी। विद्युत चोरी में पकडे गये संयोजनों पर, विद्युत चोरी की संगत धारा में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गई। रेड में लगभग 30 लाख रू0 का राजस्व निर्धारण किया गया।
इसके अतिरिक्त मुरादाबाद क्षेत्र के जनपद रामपुर में मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में विभाग और विजिलेन्स की संयुक्त टीम द्वारा अजीतपुर, मोहोरी गेट आदि क्षेत्रों में सुबाह तडके रेड डाली गयी, इस दौरान वहाँ पर, कुल 310 संयोजन चैक किये गये, जिनमें से 78 संयोजनों पर, सीधे विद्युत चोरी पकडी गयी, जिनके विरूद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की गई। रेड मे लगभग 68.19 लाख रू० का राजस्व निर्धारण किया गया।
मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि यह अभियान सभी जनपदों में आगे भी जारी रहेगा, विद्युत चोरी करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाऐगी। मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हाई लॉस फीडरों की सूची विभागीय टीमों को हस्तगत करें, जिससे अभियान को गति मिल सके।
अभियान में उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिलों का भुगतान नियमित रूप से करने और बिजली चोरी न करने की अपील की जा रही है। उपभोक्ता विद्युत चोरी की शिकायत www.uppcl.org के बिजली मित्र पोर्टल या विद्युत हैल्प लाईन नं0 1912 पर दर्ज करा सकते हैं।