एल्गर के तेज शतक से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में बढ़त

  • केएल राहुल के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाए 245 रन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर -बल्लेबाज के एल राहुल के जवाबी हमला बोलते हुए जड़े जोरदार शतक (101 रन, 137 गेंद, चार छक्के। 14 चौके) और मोहम्मद सिराज (5) के साथ उनकी नौवें विकेट की 47 रन की बेशकीमती भागीदारी की बदौलत सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर बुधवार को दो टेस्ट की क्रिकेट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर हिचकौले खाने के बावजूद पहली पारी में 245 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में राहुल ने सिराज के साथ बढिय़ा भागदारी की ही सातवें विकेट के लिए शार्दूल ठाकुर(24 रन) के साथ 43 तथा आठवें विकेट के जसप्रीत बुमराह (1) के आठवें विकेट के लिए 27 रन की छोटी पर अहम भागीदारियां कीं। भारत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले केएल राहुल ने तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी के 16 वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट के उपर से उड़ा अपनी पारी का चौथा छक्का जड़ अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल ने अपना शतक 133 गेंद खेल चार छक्कों और 14 चौकों की मदद से पूरा किया और यह उनके टेस्ट करियर का आठवां और सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक था। २०२१-2022 में सेंचुरियन के मैदान पर बतौर ओपनर खेलते हुए केएल राहुल ने पहली पारी में 123 रन की बेहतरीन पारी खेल मैन ऑफ दÓ मैच रहे थे।

जवाब में सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के शानदार अविजित शतक और टॉनी जॉर्जी (28 रन, 62 गेंद पांच चौके ) के साथ दूसरे विकेट की 93 और डेविड बेडिंगघम (56 रन, 87 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के साथ चौथे विकेट की 131 रन की भागीदारी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के कारण 66 वें ओवर में खेल रोके जाने के समय अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 256 रन बनाकर भारत के खिलाफ 11 रन की बढ़त ले ली। तब एल्गर 211 गेंद खेल 23 चौकों की मदद से 140 और मार्को येनसन दो रन बनाकर खेल रहे थे। चायकाल के बाद मोहम्मद सिराज ने क्रीज के बाहर से गेंद को अंदर बेडिंगघम को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 244 कर भारत को राहत दिलाई। अगले ओवर में दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में पांच रन ही जुड़े कि विकेटकीपर बल्लेबाज कायल वेरेनी (4) भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की उंची उठती गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।

दक्षिण अफ्रीका ने लंच के बाद अपनी पहली पारी एक विकेट पर 49 रन से आगे शुरू की और चायकाल तक दो और विकेट खोकर तीन विकेट पर 194 रन बनाए थे। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले जॉर्जी को अपनी कोण बनाने के बाद सीधी रही गेंद को खेलने को मजबूर कर तीसरी स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया और अपने अगले ओवर में कीगन पीटरसन(2) को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन कर दिया। डीन एल्गर ने पारी के 43 वें और तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के ओवर की पहली ही गेंद को पुल कर अपना 19 चौका जड़ 140 गेंद खेल कर अपने टेस्ट करियर का 14 वां और भारत के खिलाफ अपना दूसरा शतक शतक पूरा किया। लंच से पहले मरक्रम (5 रन, एक चौका , 17 गेंद ) को सिराज ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकवाया।

भारत के लिए पहली पारी में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने चौथे विकेट की 68 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की थी। श्रेयस और विराट दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा (5/59) का शिकार बने जबकि अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर (3/50) ने केएल राहुल का विकेट चटका भारत की पहली पारी को समेटने में अहम योगदान किया। केएल राहुल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर की तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूक बोल्ड होने से भारत की पहली पारी 245 रन पर समाप्त हुई। केएल राहुल ने पहले दिन के 70 रन के निजी स्कोर से मोहम्मद सिराज के साथ दूसरे दिन बारिश के कारण चायकाल के बाद खेल रोके जाने के समय 59 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन से भारत की पहली पारी आगे शुरू की। पहले दिन की तरह दूसरे दिन का खेल भी मैदान के गीला होने के कारण आधा घंटे देर से शुरू हुआ। पहले दिन चायकाल के बाद नौ ओवर बाद बारिश आ जाने के कारण खेल आगे नहीं हो सका था।