एलिस और ज्म्पा ने 3-3 विकेट चटका शुभमन के 46 रन के बावजूद भारत को 8 विकेट  पर 167 पर रोका

Ellis and Zampa took 3 wickets each to restrict India to 167 for 8 despite Shubman's 46

सत्येन्द्र पाल सिंह

उपकप्तान शुभमन गिल (46 रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक (28 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 56 रन, शिवम दुबे (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन, और खुद तीसरे बल्लेबाज के रूप में तेज गेंदबाज नाथन एलिस का दूसरा शिकार बनने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की भागीदारी की। इसके बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारा (ऑस्ट्रेलिया) में खेले गए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर गुरुवार को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया गया।

भारत ने तेज रन बनाने के फेर में 12वें, 15वें और 16वें ओवर में चार विकेट 20 रन पर गंवाकर मजबूत आगाज का लाभ खो दिया। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में निचले क्रम में अक्षर पटेल की 11 गेंदों में एक छक्के व एक चौके की मदद से नाबाद 21 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने 21 रन देकर तथा लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 45 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि जेवियर बार्टलेट ने 26 रन देकर और मार्कस स्टोइनिस ने 41 रन देकर एक-एक विकेट लिया।

अभिषेक (28 रन, 21 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और उपकप्तान शुभमन गिल ने तेज आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 56 रन जोड़े थे कि तभी अभिषेक ने लेग स्पिनर एडम जम्पा की गुगली को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर टिम डेविड को कैच थमा दिया। शिवम दुबे (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) तेज गेंदबाज नाथन एलिस की धीमी ऑफ-कटर को ड्राइव करने से चूके और बोल्ड हो गए, जिससे भारत ने दूसरा विकेट 88 रन पर खो दिया। शिवम के आउट होने से पहले शुभमन के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई।

शुभमन गिल (46 रन, 39 गेंद, एक छक्का, चार चौके) धीमी गेंद को सपाट बल्ले से उड़ाने की कोशिश में चूके और गेंद उनके मिडल स्टंप से टकरा गई। भारत ने तीसरा विकेट 121 रन पर, 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर खो दिया।

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की मिडल स्टंप पर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर टिम डेविड को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 125 रन पर खो दिया। पारी के 16वें ओवर में एडम जम्पा के चौथे और आखिरी ओवर की पहली गेंद, जो मिडल और लेग स्टंप पर थी, को तिलक वर्मा (5 रन, 6 गेंद) रिवर्स स्वीप करने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर जोश इंग्लिश के हाथों में जा समाई, और भारत ने पांचवां विकेट 131 रन पर खोया।

जीतेश शर्मा (3 रन, 4 गेंद) स्पिन होती तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस पर रिव्यू लिया और भारत ने छठा विकेट 136 रन पर खो दिया। भारत ने तेज रन बनाने के फेर में 12वें, 15वें और 16वें ओवर में चार विकेट 20 रन पर गंवाकर मजबूत आगाज का लाभ गंवा दिया।

तेज गेंदबाज नाथन एलिस के चौथे और आखिरी व पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (12 रन, 7 गेंद, 2 चौके) ने उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर कुहेनमान को कैच थमा दिया और भारत ने सातवां विकेट 152 रन पर खोया। पारी और अपने आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने अर्शदीप सिंह (0 रन, 3 गेंद) को गेंद उड़ाने की कोशिश में जोश फिलिप के हाथों कैच करा दिया।