पंजाबी म्यूज़िकल फिल्म ‘अथरू’ के टाइटल सॉन्ग का ग्रांड लॉन्च
मुंबई (अनिल बेदाग): पंजाबी म्यूज़िकल फिल्म ‘अथरू’ के टाइटल सॉन्ग का ग्रांड लॉन्च मुंबई के बा मी रेस्टोरेंट में हुआ। इस मौके पर फिल्म के निर्माता स्नेहाशीष पाठक, गायक–निर्देशक सिकंदर मान और मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सिंगर अरविंदर मौजूद रहे। सिकंदर मान ने न केवल गीत ‘अथरू’ को गाया, बल्कि इसे लिखा, संगीतबद्ध और निर्देशित भी किया है।
भावनाओं से भरे इस गीत को दोस म्यूज़िक के चैनल पर रिलीज किया गया है। अरविंदर ने कहा, “‘अथरू’ एक एहसास है, इसके बोल और धुन दोनों दिल को छू जाते हैं।” सिकंदर मान ने बताया कि यह गीत उन अनकही भावनाओं की अभिव्यक्ति है जिन्हें हम अक्सर छुपा लेते हैं।
फिल्म में सिकंदर मान और सेहर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सुखविंदर सोही, मुनीश चोपड़ा और सनी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सॉन्ग का संगीत के.पी. संधू ने तैयार किया है। ‘अथरू’ व्हाइट एंड ब्लैक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और जल्द ही रिलीज़ होगी।





