रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के बैनर तले आज सार्वजनिक निगमों, निकायों, उपक्रमों में लगातार सेवा कर रहे दैनिक, संविदा, विशेष श्रेणी, उपनल, पीटी सी व ठेकादारी पर कार्यरत कार्मिकों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर रैली निकाली। रैली परेडग्राउंड से सचिवालय तक निकाली गयी।
रैली को संबोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गौसाई ने कहा कि नियमितिकरण व अन्य मांगों को लेकर शासन द्वारा जो तिथियां निर्धारित की गयी थी उन पर वार्ता न होने के कारण कार्मिकों में खासा रोष पनपा हुआ था।
महासंघ के महासचिव बी एस रावत ने कहा कि सरकार की हीलाहवाली की नीति को अब बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आज की रैली का आयोजन सरकार को जगाने के लिए ही किया गया है।
कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि कार्मिक 10-15 साल से नियमितिकरण की राह देख रहे हैं। जबकि, उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी उक्त श्रेणी पर लगी रोक को हटा दिया गया है। रैली में जल संस्थान, परिवहन निगम, गढ़वाल विकास निगम, कुमायूं विकास निगम, डिप्लोमा इंजीनियर, जल निगम, जैविक उत्पाद परिषद, नगर निगम टिहरी गढ़वाल, संविदा संघ, उपनल आदि के कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया।
राज्य कर्मचारी-अधिकारी समन्वय समिति, पीडब्ल्यूजी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन द्वारा महासंघ को समर्थन दिया गया।
रैली में संदीप मल्होत्रा, टी एस विष्ट, विपिन बिजल्वाण, उर्मिला द्विवेदी, ओम प्रकाश भट्ट, मनमोहन चौधरी, मेजपाल सिंह, अनुराग नौटियाल, शंकर सिंह, संजय कुमार, मंगलेश लखेड़ा, राजेश रमोला, आन सिंह जीना, भोला जोशी, विनोद गोदियाल, मुकेश नैथानी, विनय, अशोक राज उनियाल, राकेश पेटवाल समेत अन्य ने भाग लिया।