बंगाली कोठी से दून विश्वविद्यालय चौक तक अतिक्रमण हटाया गया

Encroachment removed from Bengali Kothi to Doon University Chowk

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : नगर निगम देहरादून द्वारा बंगाली कोठी से दून विश्वविद्यालय चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक मार्गों एवं फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों से ₹9,000 का अर्थदंड वसूल किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना, यातायात व्यवस्था को सुचारु करना एवं आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा प्रदान करना है। अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी तथा चेतावनी दी कि आगे भी इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

नगर निगम देहरादून ने आम जनता से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।