रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : शासकीय आवास पर उच्च स्तरीय बैठक के दौरान वर्ष 2025 तक “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों को इस अभियान से तेजी के साथ जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक करने के साथ ही अभिभावकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को गुड गवर्नेंस मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए करार की ग्राउंडिंग को लेकर भी सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है, इसको लेकर भी अधिकारी व निवेश मित्र धरातल पर कार्य कर रहे हैं।