श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के इंजीनियरों और कार्मिकों ने दिखाया फिर कमाल, बनाया रिकार्ड

Engineers and personnel of Shri Singaji Thermal Power Project again showed wonders, created a record

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (एसएसटीपीपी खंडवा) के अभियंताओं व कार्मिकों ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट नंबर 3 को 200 दिन तक संचालित करने में सफलता हासिल की है। यह यूनिट 12 दिसंबर 2023 से बिना रूके हुए लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। नवम्बर 2018 को इस यूनिट ने कॉमर्श‍ियल विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया था और तब से यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ सतत् विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान है। यह विद्युत अभियंताओं के समर्पण, कड़ी मेहनत व प्रतिबद्धता के कारण संभव हो पाया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर इंजीनियरों एवं कार्मिकों को बधाई दी है।

सभी मापदंड में सफल हुई यूनिट नंबर-3, 660 मेगावाट की यूनिट ने जब 200 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया तब इसने विद्युत उत्पादन के स्थापित विभिन्न मापदंड को पूर्ण करने में सफलता पायी। यूनिट नंबर 3 ने 90.92 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 83.6 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 5.29 फीसदी ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्ध‍ि हासिल की।