सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : कैडन ड्रेजी के आठवें मिनट में पेनलटी कॉर्नर पर , माइकल रोडेन के 45 वें और टेड ग्रेवज के अंतिम मिनट में दागे मैदानी गोल से इग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को यहां जूनियर पुरुष हॉकी कप के नौवें से 12 वेंस्थान के लिए खेले मैच में 3-1 से हरा दिया। पराजित ऑस्ट्रेलिया के इकलौता गोल कैडी ले ने 43 वें मिनट में दागा





