गोपेन्द्र नाथ भट्ट
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई),अहमदाबाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरुप भारतीय युवाओं के हुनर को तराशने और आगे बढ़ाने का बेहतरीन काम कर रहा है उद्यमिता विकास से जुड़े विविध कार्यक्रमों उद्यमिता, शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण आदि को संचालित करने वाली देश की सबसे बड़ी और प्रमुख राष्ट्र्रीय संस्था है I यह स्व-वित्त पोषित ऑटोनोमस संस्थान हैं I संस्थान के गवर्निंग बोर्ड में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के सचिव और गुजरात सरकार के सीनियर सरकारी प्रतिनिधि के साथ ही देश की शीर्ष बैंकों आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, आईएफसीआई लिमिटेड, आईसीआईसीआई लिमिटेड और एसबीआई बैंक और अन्य कई जानी-मानी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं।
करीब चार दशक पहले स्थापित इस महती संस्थान का मुख्यालय गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट 29 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ हैं। यह भवन स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना और उद्यमिता विकास का अद्भुत संस्थान हैं। संस्थान की स्थापना 1983 में राष्ट्रीय स्तर की वित्तीय संस्थानों और गुजरात सरकार के सहयोग से की गई थी। इस महत्वपूर्ण संस्थान के देश की राजधानी नई दिल्ली सहित लखनऊ,भोपाल,बेंगलुरु,भुवनेश्वर,गुवाहटी,वापी (महाराष्ट्र) आदि में सात क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकत्ता एवं त्रिशूर (केरल) दो शाखा कार्यालय और देश के अन्य भागों में 22 प्रोजेक्ट कार्यालय हैं। साथ ही संस्थान ने विदेशों में भी वियतनाम,कंबोडिया,म्यांमार, लाओस, उज्बेकिस्तान और दक्षिणी अफ्रीका के रवांडा आदि में अपने उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किए हैं तथा कई अन्य देशों में ऐसी संस्थाएं खोलने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं ।
ईडीआईआई संस्थान के पास विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञों से समृद्ध फेकल्टी मेम्बर्स हैं । संस्थान से निकले प्रतिभावान छात्र देश-विदेश की विभिन्न ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहें हैं अथवा अपने स्वयं के परिवार के कारोबार में नाम कमा रहे हैं । यह संस्थान देश में उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) मॉडल की शुरुआत करने वाला प्रमुख संस्थान हैं । संस्थान को भारत सरकार के स्कील डवलपमेंट मंत्रालय द्वारा ‘सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस’ की मान्यता प्रदान की गई हैं । साथ ही संस्थान को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न संस्थाओं में अटल रैंकिंग ऑफ इनोवेशन अचीवमेंट्स (एआरआईआईए)- 2021 की सामान्य (गैर-तकनीकी) श्रेणी में नंबर-1 रेंक मिली हैं । यह एकमात्र संस्थान हैं जिसे गुजरात में एआरआईआईए की सभी सात श्रेणियों में प्रथम स्थान दिया गया है।
ईडीआईआई भारत सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे एम.एस.एम.ई., विज्ञान और प्रौधोगिकी (डीएसटी), ग्रामीण विकास, कौशल विकास और उद्यमिता, कपड़ा, शिक्षा, वन,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन,मत्स्य,पशु पालन और डेयरी, विदेश मामलों आदि कई मंत्रालयों के साथ ही सिडबी एवं नाबार्ड तथा कॉर्पोरेटस,शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों आदि की सहयोगी संस्थान के रुप में काम करता है। यह संस्थान क्लस्टर विकास, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण ,नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में बेजोड़ कार्य कर रहा हैं ।
ईडीआईआई को अपने उत्कृष्ट कार्यों और उद्यमिता विकास के बेहतरीन कार्यों के लिए कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स भी मिले हैं । संस्थान ने देश में अब तक का सबसे बड़ा ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम उद्घोषित किया हैं, जिसके अंतर्गत यह संस्थान प्रति वर्ष 80,000 से 1,00,000 संभावित उद्यमियों को प्रशिक्षित करेगा । संस्थान ने कौशल विकास, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी को कम करने और विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए स्थायी आजीविका विकल्पों को बढ़ावा देने आदि महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। विशेष कर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य वंचित वर्गों के मध्य नए उद्यम निर्माण कार्यों को सुनिश्चित कर उनके समावेशी विकास की दिशा में काम किया हैं।
साथ ही यह संस्थान देश में उद्यमिता में स्नातकोत्तर शिक्षा प्रदान कराने वाला देश का इकलौता और पीएचडी (डॉक्टरेट) कोर्स और अन्य शिक्षा कार्यक्रमों में भी अग्रणी संस्थान हैं। ईडीआईआई वर्ष 2012 से उद्यमिता के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े अध्ययन ‘ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर’ के भारत चेप्टर का नेतृत्व भी कर रहा हैं । संस्थान ने बेयर फाउंडेशन, टाटा कम्युनिकेशंस, वॉलमार्ट, एचपी, एक्सेंचर, एचसीएल, फेसबुक, एचएसबीसी जैसे प्रसिद्ध कॉरपोरेट्स के साथ कॉर्पोरेट सोशियल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर- सामुदायिक सामाजिक जिम्मेदारी ) की विभिन्न परियोजनाओं में भी संस्थान के गवर्निंग बोर्ड और महा निदेशक सुनील शुक्ला के नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं।