ईपीएफओ का क्षेत्रीय आयुक्त, प्रवर्तन अधिकारी 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

EPFO regional commissioner, enforcement officer arrested taking bribe of Rs 10 lakh

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने ने ईपीएफओ, बद्दी, सोलन (हिमाचल प्रदेश) के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रवि आनन्द, प्रवर्तन अधिकारी मदन लाल भट्टी तथा निजी व्यक्ति संजय कुमार यादव को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए (5 लाख रुपए नकद व 5 लाख रुपए के “सेल्फ चेक”) की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रवि आनन्द के परिसर से 23.5 लाख रुपए की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि दो आरोपियों के विरुद्ध 24.11.2024 को मामला दर्ज किया था जिसमें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), बद्दी, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) मदन लाल भट्टी , निजी सलाहकार संजय कुमार यादव, बद्दी, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) तथा अन्य अज्ञात ईपीएफओ अधिकारी शामिल है। यह आरोप है कि प्रवर्तन अधिकारी मदन लाल भट्टी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मांग के मामले को, जो ईपीएफओ कार्यालय, बद्दी, सोलन के पास लंबित है, अनुकूल तरीके से निपटाने हेतु स्वयं और ईपीएफओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी निजी सलाहकार संजय कुमार यादव के माध्यम से 10 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता को धमकी दी गई कि यदि उक्त मांग पूरी नहीं की गई तो वसूली 45-50 लाख रुपए की होगी।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं सलाहकार संजय कुमार यादव को प्रवर्तन अधिकारी मदन लाल भट्टी व क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रवि आनन्द, जिनकी भूमिका ट्रैप की कार्यवाही के दौरान सामने आई, की ओर से शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए (5 लाख रु. नकद और 5 लाख रु. के “सेल्फ चेक”) की मांग करने एवं स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई ने बद्दी, शिमला एवं चंडीगढ़ में सात स्थानों पर आरोपियों के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली। चंडीगढ़ में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के परिसर से 23.5 लाख रुपए की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।