दीपक कुमार त्यागी
अंतस् की 50वीं काव्य-गोष्ठी मशहूर और मारूफ़ शायर जनाब मासूम ग़ाज़ियाबादी की अध्यक्षता और अंतस् के परामर्शदाता सिद्धहस्त कवि-शायर डॉ आदेश त्यागी के सान्निध्य में नेहरू नगर, ग़ाज़ियाबाद स्थित गन्धर्व महाविद्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास और भव्यता से संपन्न हुई।
अंतस् की अबाधित मासिक गोष्ठियों का सिलसिला अपने इस पचासवें पढ़ाव पर आ पहुँचा इस बात का सभी को गर्व व हर्ष रहा जो कवि-कवयित्रियों, शायर-शायरात सभी की उपस्थिति और काव्य-प्रस्तुति में झलका| मुख्य अतिथि डॉ उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’ तथा बतौर विशिष्ट अतिथि मुंबई से पधारी डॉ दमयंती शर्मा ‘दीपा’ ने उत्सव की गरिमा में श्रीवृद्धि की।
वागीश्वरी के समक्ष मंचस्थ अतिथियों तथा उपस्थित कवि-वृन्द द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के पश्चात श्री इन्द्रजीत सुकुमार जी द्वारा सरस, सुंदर वाणी-वंदना( स्वर दे, लय दे, नवल उपमान दे..) प्रस्तुत की गई।
तत्पश्चात संरक्षक श्री नरेश माटिया द्वारा डॉ आदेश त्यागी का मोती-माल द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। शाल, मोती-माल और सम्मान प्रतीक द्वारा मासूम जी, उर्वशी और दमयंती जी का विशिष्ट सम्मान नरेश माटिया, डॉ आदेश, अंशु जैन द्वारा किया गया। संस्था की परम्परा के तहत संस्था की अध्यक्ष डॉ पूनम माटिया द्वारा डॉ तारा गुप्ता जी का शाल और पुष्प हार द्वारा सम्मान किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशु जैन जी ने अपने स्वागत-उद्बोधन में भारत के यशस्वी प्रधान-मंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, इस माह के अन्य महत्त्वपूर्ण दिवसों का उल्लेख करते हुए अंतस् की 50 वीं गोष्ठी की सभी को बधाई दी।
इनके अतिरिक्त सभी उपस्थित कवि-कवयित्रियों, शायर-शायरात का स्वागत-सम्मान महासचिव दुर्गेश अवस्थी, कार्यकारी महासचिव देवेन्द्र प्रसाद सिंह और अंशु जैन द्वारा किया गया। अनुपमा पाण्डेय ‘भारतीय’ (साहित्य नव सृजन) द्वारा भी मंचासीन अतिथियों को उपहार भेंट किये गये।
पूनम माटिया द्वारा अनुशासित, सुगठित एवं रोचक सञ्चालन में लगभग 30 (मासूम ग़ाज़ियाबादी, डॉ आदेश त्यागी, डॉ. पूनम माटिया, डॉ उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’, डॉ दमयंती शर्मा ‘दीपा’, डॉ तारा गुप्ता, राजीव सिंघल, अनिल वर्मा ‘मीत’, दानिश अयूबी, सोनम यादव, रवि ऋषि, नईम हिन्दुस्तानी, मनोज कामदेव, जगदीश मीणा, रजनीश त्यागी ‘राज़’, देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अवधेश तिवारी ‘भावुक’, डॉ नीलम वर्मा, सरफ़राज़ अहमद ‘फ़राज़’, दुर्गेश अवस्थी, अनुपमा पाण्डेय, परवीन शग़फ़, अरशद ‘अर्श’ बदायूनी, राहुल सिंह ‘शेष’ तथा अन्य)स्थापित एवं नवल रचनाकारों ने उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियाँ दीं।