लाल डायरी का ज़िक्र करने से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी नही रहें अछूते

गोपेंद्र नाथ भट्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीकर यात्रा में आयोजित विशाल जनसभा में लाल डायरी का ज़िक्र करनेसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी अछूते नही रहें । मोदी ने कहा है कि लाल डायरी आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने में कामयाब रहेंगी। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेप्रधानमंत्री कार्यालय पर उनके भाषण के कार्यक्रम को हटाने का आरोप भी लगायें। साथ ही उन्होंनेलाल डायरी का जवाब लाल रसोंई गैस सिलेण्डर 1150 रु में वितरित कराने की बात कर कहा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सीकर की यात्रा पर थे । पिछलें नौ महीनों में यह उनकी आठवीं यात्रा थी। अमूमन हर महीने एक यात्रा। विधान सभा चुनाव में अब करीब चार माह का समय हीशेष है।इस लिहाज़ से यें यात्राएँ और अधिक बढ़ेंगी।

भाजपा की विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लाल डायरी का नाम सुनते ही कांग्रेस की बोलती बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि आखिर लाल डायरी में है क्या जिसके कारण कांग्रेस के नेता विचलित और भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट का नया प्रोडक्ट लालडायरी आने वाले चुनाव में अपनी करामात दिखायेंगी।

मोदी ने कहा कि राजस्थान के युवाओं के भविष्य साथ कांग्रेस की गहलोत सरकार ने खिलवाड़किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेपर लीक का धंधा चल रहा है। उन्होंने पेपर लीक केमामले में कांग्रेस के लोगों का शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि इस घोटाले के कारणकांग्रेस की सरकार अब नहीं आयेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह सेबिगड़ी हुई है यहां गैंगवार हो रहे हैं और राजस्थान की साख बुरी तरह से खराब हुई है। उन्होंने कहाकि दलितों पर अत्याचार बढ़ा है और नशे का व्यापार फल फूल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में त्योहार, मेले और अन्य कार्यक्रमों में कब पत्थर चल जाएया गोली चल जाए और कर्फ्यू लग जाए कोई नहीं जानता है। बहन बेटियों के साथ खुलेआमखिलवाड़ हो रहा है उन्होंने कहा कि पति के सामने गैंग रेप हो रहा है और वीडियो बनाकर वायरलकिया जा रहा है सरकार में रिपोर्ट दर्ज नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ही पीड़ित महिला परझूठ बोलने का आरोप लगाती है उन्होंने कहा कि बहुत हो गया अब चारों और एक ही हुकार है एकही नारा है बहन बेटियों पर नहीं सहेगा अत्याचार राजस्थान। पीएम मोदी ने कहा कि दलितों परअत्याचार बढ़ा है किसान कर्ज से परेशान है और युवा पेपर लीक से परेशान है ऐसे में अबराजस्थानकी जनता भ्रष्टाचार नही सहेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी और यहां परभ्रष्टाचार और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन कीसरकार बिना रुके काम करेगी ।उन्होंने कहा कि शेखावटी भी इस काम में पीछे नहीं रहेगा।

मोदी ने कहा कि यहां कमल खिलेगा और हर बूथ पर कमल ही कमल खिलेगा इसके लिए भाजपाके कार्यकर्ता और नेताओं को सक्रिय होकर काम करना पड़ेगा।

मोदी ने कहा कि देश में अब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने पैंतरा बदलना शुरू किया है।उन्होंने कहा कि नाम बदल कर नया धंधा चलाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस और सहयोगियों नेयूपीए नाम बदलकर इंडिया कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने आतंकवादियों केसामने घुटने के टेकने का पाप किया था। उन्होंने कहा कि इस इंडिया कंपनी ने भी इंडिया नाम रखाथा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सिम्मी ने अपना नाम बदलकर पीएफआई कर दियाथा ।उनका पुराना काम है पुराने कारनामे है ।उसको छिपाने के लिए नए नाम से कुछ होने वाला नहींहै। उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर भारत में दखल देने का काम किया करते थे और जहां भारत मेंआतंक का हमला होता तो वे रोते थे ।

प्रधानमंत्री ने सीकर में नौ करोड किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपएकिसानों के खाते में ट्रांसफर किए और पीएम प्रणाम योजना की लॉन्चिंग की तथा प्रदेश मेंमेडिकल कॉलजों का लोकार्पण-शिलान्यास, आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी किया। साथ ही किसान सम्मान निधि से लाभान्वित देशभर के करीब 300 से संवाद भी किया।

इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मनसुख भाईमंडाविया कैलाश चौधरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद सी पी जोशी आदि मौजूद थे। आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे राष्ट्रीय भाजपा पदाधिकारी गण आदि भी शामिल हुए।