रविवार दिल्ली नेटवर्क
- सपा विधायक जाहिद बेग के साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है, यह सरकार की तानाशाही
- भारतीय जनता पार्टी में कई एमएलसी, विधायक सांसद माफिया, भोग रहे सत्ता का सुख
भदोही : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को भदोही दौरे रहे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जम कर हमला बोला।
अजय राय भदोही विधानसभा के सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।नाबालिग नौकरानी आत्महत्या मामले में जेल में हैं। इसके बाद वे सुरियावां के बावन बीघा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पुजारी हत्याकांड की वस्तुस्थिति की जानकारी लिया।
प्रदेश अध्यक्ष विधायक के परिजनों से मुलाकात कर पूरी मजबूती से कहा कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जाहिद बेग के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि नौकरानी आत्महत्या कांड की सच्चाई प्रदेश के सामने आनी चाहिए, परंतु जिस तरह से यह सरकार विपक्ष के विधायक होने के नाते विधायक एवं उनके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। विधायक जाहिद बेग के पिता यूसुफ बाग यहां से सांसद रहे तथा जाहिद बेग भी दो बार के विधायक हैं और उनके आचरण व्यवहार से भदोही पूरी तरह से वाकिफ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर नीति की बात करते हैं मगर प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि आज प्रदेश के बड़े-बड़े माफिया भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी विधायक सांसद के रूप में सत्ता का सुख भोग रहे हैं। हमें देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि उन्हें वहां से न्याय मिलेगा तथा कांग्रेस पार्टी जाहिद बेग जी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
पुजारी हत्याकांड पर योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सनातनियों की सरकार होने का दावा करती है परंतु इस सरकार में संत समाज तक सुरक्षित नहीं है। यह सरकार पूरी तरह से असफल सरकार है , मुख्यमंत्री के अंदर थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर वापस चले जाना चाहिए।
इसके अलावां अजय राय कांग्रेस जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन के चकलोका स्थित आवास पर पहुंच कर उनकी माताश्री के निधन पर शोक संवेदना जताया।उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,मकसूद खान,प्रदेश सचिव सत्यवीर
जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन ,प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय राघवेंद्र प्रताप सिंह, मकसूद खान, सत्यवीर सिंह डॉक्टर धीरेंद्र पांडेय, वसीम अंसारी, हसनैन अंसारी, सुरेश चंद्र मिश्रा, दीनानाथ दुबे समेत दूसरे लोग मौजूद रहे।