जज साहब को भी नही जाने दिया कोर्ट, आंदोलन करने वाले ने नही दिया रास्ता, लौटना पड़ा जज साहब को

Even the judge was not allowed to go to the court, the agitator did not give way, the judge had to return

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बक्सर : बक्सर की सड़कों पर आज आरक्षण के मुद्दे पर जम कर आन्दोल बरपा ..बक्सर के मुख्य चौक अम्बेडकर चौक पर आंदोलन कारी बैठ गए और मुख्य सड़क को जाम कर दिया ..ऐसे में अपने अपने कामो से घरों से बाहर निकले लोग जहाँ के तहा ही रुक गए हालांकि आंदोलन के। समय ही इस्थित तब विचित्र हो गई जब अपने घर से कोर्ट की तरफ आज रहे जज साहब को भी आंदोलनकारियों ने वापस कर दिया .

दरअसल बक्सर के अम्बेडकर चौक पर जमा आंदोलन कारी किसी को भी आने और जाने नही दे रहे है ऐसे में अपने घर से निकले बक्सर के जिला जज की गाड़ी आंदोलनकारियों ने रोक दिया और कोर्ट की तरफ नही बढ़ने दिया हालांकि जज साहब के गार्ड ने जाने का अथक प्रयास किया लेकिन आंदोलन कर रहे लोगो ने उनकी एक भी नही सुनी और जज साहब को फौरन वापस घर की तरफ जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बहरहाल इस घटना के दौरान किसी भी पुलिस वालों ने जज साहब की मदद का प्रयास नही किया जो अराजकता की पराकाष्ठा थी .