- सीएम योगी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, बोले अभी खतरा टला नहीं
- हमारी मॉनीटरिंग और अलर्टनेस से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं हुई ज्यादा जन-धन हानि
- प्रदेश के 13 जिलों में एनडीआरएफ, 14 जिलों में एसडीआरएफ और 50 जिलों में तैनात है पीएसी की फ्लड यूनिट
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : मूसलाधार बारिश और नेपाल संग पहाड़ी क्षेत्र से छोड़े गये पानी से प्रदेश के 26 बाढ़ प्रभावित जिलों में पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश के आठ जिले ही बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन यहां पर भी स्थिति सामान्य है जबकि आपदा पीड़ितों की लगातार मदद की जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर भले ही कम हो गया है, लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ है। सीएम ने कहा कि मॉनीटरिंग और अलर्टनेस से ही जनहानि और धनहानि को कम से कम किया जा सका है। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी को बाढ़ प्रभावित इलाकों में ही तैनात रखने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा पवित्र सावन माह में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए कई जिलों में पीएसी और एनडीआरएफ की टीम को सावन ड्यूटी में तैनात किया गया है।
प्रदेश के 13 जिलों में तैनात है एनडीआरएफ की 15 टीमें
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के आठ जिले लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बलिया, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बदांयू, कुशीनगर और हरदाेई बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन फिलहाल यहां पर भी स्थिति सामान्य है। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित जिलों में रेस्क्यू टीम तैनात है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात हैं। इनमें गाजियाबाद, जीबी नगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती और महाराजगंज में एक-एक टीम तैनात है, जबकि लखनऊ में दो और वाराणसी में सावन ड्यूटी में 2 टीमें तैनात हैं। इसी तरह 14 जिलों में एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात हैं। इनमें प्रयागराज, गोंडा, गोरखपुर, मीरजापुर, अयोध्या, इटावा, मुरादाबाद, कुशीनगर, कासगंज, सहारनपुर, श्रावस्ती, वाराणसी और ललितपुर में एक-एक टीम तैनात है। वहीं लखनऊ में तीन टीमें तैनात हैं।
प्रदेश के 50 जिलों में तैनात है पीएसी की फ्लड यूनिट
प्रदेश के 50 जिलों में पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात है। इनमें 32 जिलों में ड्राउनिंग ओपीएस टीम तैनात है जबकि 18 जिलों में पीएसी की टीम फ्लड सावन ड्यूटी में तैनात है। ड्राउनिंग पीएस टीम श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कनौज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, गाेंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, हरदोई, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, प्रयागराज, इटावा, सहारनपुर, मेरठ और मैनपुरी में तैनात है। इसी तरह वाराणसी, बस्ती, कासगंज, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, अयोध्या, रायबरेली, संतकबीरनगर, मीरजापुर, संभल, कानपुर, शामली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, बदांयू, मुज्जफरनगर और जीबी नगर में पीएसी की टीम फ्लड सावन ड्यूटी में तैनात है।