भले कड़े संघर्ष के बाद जीते पर अहम है हमने जीत के साथ पूरे अंक पाए : फुल्टन

Even though we won after a tough fight, the important thing is that we got full points with the win: Fulton

सत्येन्द्र पाल सिंह

राजगीर (बिहार) : भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने अपनी टीम की चीन पर 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप में शुक्रवार को कड़े संघर्ष के बाद जीत पर कहा बेशक हमें अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है लेकिन सबसे अहम यह रहा कि हमने पूल ए का अपना मैच जीत पूरे अंक पाए। फुल्टन ने कहा, ‘ हरमनप्रीत सिंह का पेनल्टी स्ट्रोक चूकना जरूर हमें महंगा पड़ा। अच्छा यह रहा कि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक चूकने के बावजूद पेनल्टी कार्नर पर तीन गोल किए। जहां तक गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक के चीन के खिलाफ शुक्रवार के मैच मे तीन गोल खाने की बात है तो इस पर चिंतित होने की जरूरत है उनके कुछ भी हमें जरूरत कुछ सही संयोजन करने की जरूरत है। हमने गोल करने के कई आसान गंवाए हमें इनका जरूर आगे के मैचों में बेहतर इस्तेमाल करना होगा।

चीन के सहायक मिशेल के यह कहने पर उनकी टीम इसलिए हारी क्योंकि वह अंपायरों के खिलाफ गए। इस एकदम असहमति जताते हुए भारत के कोच फुल्टन ने कहा, ‘ मिशेल की इस राय से मैं सहमत नहीं हूं। सच तो हमारी टीम के द्वारा किए दो गोल अमान्य किए और कई और फैसले भी हमारे खिलाफ गए। हमारा ध्यान अब अगले मैचों पर है और हमें इनमें बेहतर प्रदर्शन कर अपने पूल में शीर्ष पर रहने पर है।’

अगले मैचों में आज की गलतियों को दूर करने की कोशिश करेंग : हरमनप्रीत
भारत के कप्तान हरमनप्रीत ने कहा,‘ अपने कोच की बात से इत्तफाक जताते हुए कहा कि हमने आज जो गलतियां की उससे अगले मैचों में दूर करने की कोशिश करेंगे। हमने शुरू में जब दबाव बनाया तो हमें तभी अपनी बढ़त और मजबूत करने की जरूरत थी। चीन की टीम नए स्टाफ के साथ आई और उसने हमें आज कड़ी टक्कर दी। हमारी कोशिश अपनी रक्षापंक्ति को भी आगे के मैच में मजबूत करने की कोशिश करेंगे। हम आज चीन के खिलाफ जो पील कार्ड मिला मिला हमारी कोशिश की यह गलती हम न आगे दोहराएं।‘

हार्दिक सिंह ने कहा, ’ हमारी टीम को चीन की टीम से मिली कड़ी टक्कर हमें अगले मैचों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद देगी। हमारे स्ट्राइकर का शुरू में दबाव बनाना अच्छा है लेकिन हमें कोशिश करनी होगी हमें जो भी मौके मिले हम उनको शुरू में भुनाए। हमारी कोशिश अब आगे के मैचों में यही होगी।`