हमारे लिए हर मैच अहम है, हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते : वंदना

हमारी टीम अपने देश और प्रशंसकों के विश्व कप में पदक जीतना चाहती है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : 30 वर्ष की वंदना कटारिया भारत के लिए लगातार दो ओलंपिक खेल चुकी हैं और शुक्रवार से नीदरलैंड और स्पेन में शुरू हुए 15 वें महिला हॉकी विश्व कप के रूप में लगातार दूसरी बार इसमें शिरकत करने जा रही हैं। वंदना ने गंगा नगरी हरिद्वार में बीएचईएल से रोशनाबाद जैसे छोटे से गांव से आकर हॉकी में भारत और अपना नाम रोशन कर अपने एक दशक से ज्यादा लंबे करियर में पूरी एक पीढ़ी को हॉकी खेलने को प्रेरित किया। वंदना कटारिया भारत की बीते बरस टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली और 2018 में जकार्ता में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम की सदस्य रहीं। अपनी समकालीन और कप्तान रही सदाबहार रानी रामपाल के अभी भी फिट नहीं होने के कारण टीम से बाहर रहने पर वंदना कटारिया पर इस महिला हॉकी विश्व कप में खुद गोल करने, गोल के मौके और पेनल्टी कॉर्नर बनाने के साथ ललरेमसियामी, नवनीत कौैर, शर्मिला देवी से गोल करा भारत को मैच जिताने की जिम्मेदारी होगी। भारत की टीम पूल बी में इंग्लैंड, चीन और न्यूजीलैंड के साथ है। भारतीय महिला अीम अपना अभियान तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करेगी और फिर पांच जुलाई को चीन और सात जुलाई को न्यूजीलैंड से खेलेगी।
भारत के लिए 264 मैच खेल कर 75 गोल करने वाली स्ट्राइकर वंदना कटारिया ने कहा, ‘हमारे लिए पूल चरण में हर मैच अहम है और हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं। हमारे लिए सबसे होगा प्रतिद्वंद्वी टीम की बाबत ज्यादा सोचने के बजाय हर क्वॉर्टर में अपना सर्वश्रेष्ठï देना। हमने बरसों की मेहनत से यही सीखा है और यह हमारे लिए कारगर भी रहा है। हमारी टीम अपने देश और अपने प्रशंसकों के विश्व कप में पदक जीतना चाहती है। । जब हमारी टीम टोक्यो ओलंपिक में खेल रही और तब हमें यह मालूम ही नहीं था किस तरह हमारे हॉकी प्रेमी भारत में हमारे मैच देखने के लिए अपने अपने टेलिविजन से चिपके रहे। टोक्यो ओलंपिक में पदक न जीत पाने और चौथे स्थान पर रहने पर हमें जितना प्यार मिला और हमारे प्रदर्शन को जिस तरह सराहा गया इसने हमें और बुलंदियों को चूमने को प्रेरित किया। हमने पिछले चार बरस के लिए इसके लिए जम कर तैयारी की है और इसके लिए तैयार हैं।’

वंदना भारत की 2016 अृर 2017में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने और 2018 में इसमें उपविजेता रहने वाली भारतीश टीम क ीअहम सदस्य रही ।साथ ही भारत को एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में तीसरा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वंदना कटारिया ने कहा, ‘हमने चिली और आयरलैंड के खिलाफ इस विश्व कप के शुरू होने से पहले अभ्यास मैच खेले। ये दोनों अभ्यास मैच अच्छे रहे और इसमें आने वाले मैचों के लिए अपनी रणनीति को आजमाया और मैदान की थाह पाई।Ó