भारतीय सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का है : मंत्री कृष्णलाल पंवार

Every tenth soldier in the Indian Army is from Haryana: Minister Krishan Lal Pawar

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पानीपत : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत जिले में कारगिल शहीद हवलदार विजय के गांव पूठर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । गाँव में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहीद सबके लिए प्रेरणा है, उनकी शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने गांव में शहीद के नाम से ई लाइब्रेरी बनवाने व शहीद के नाम से मुख्य द्वार बनवाने का भी आश्वासन दिया।

कैबिनेट मंत्री ने बलाना गांव की जमीन पर बनने वाले सैनिक भवन परिसर का का शिलान्यास भी किया। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपए सैनिक परिसर में सहयोग के रूप में प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का है। केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा करके सैनिकों का सम्मान किया है।