रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि खेल विभाग खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण देकर उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाने के काम के साथ-साथ युवाओं को खेल मैदानों की ओर आकर्षित करने का भी काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर कोने से खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे बढ़ाएं।
मंत्री श्री सारंग कल भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कोच के साथ स्पोर्ट्स अकादमियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कि नये खिलाड़ियों को खोज कर उनके पालकों के साथ काउन्सलिंग करने की दिशा में काम करने के लिये एक सेंटर बनाया जाये, ताकि बच्चे अपनी रूचि अनुसार खेल चयन कर अनुभवियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा प्रदेश का हर युवा खेलों से जुड़े इसके लिये हर जिला एवं संभाग स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने चाहिए।