शिवशक्ति धाम डासना में होगा पूर्व मुस्लिम समुदाय का महाधिवेशन

Ex-Muslim community convention will be held in Shiv Shakti Dham Dasna

  • देवबंद में बनेगा पूर्व मुस्लिम समुदाय का मुख्यालय
  • महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व मुस्लिम समुदाय की रक्षा का अनुरोध किया

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शिवशक्ति धाम, डासना, गाजियाबाद : विश्व प्रसिद्ध प्राचीन शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक्स मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निवेदन किया। आज एक्स मुस्लिम सलीम वास्तिक और एक्स मुस्लिम हाफिज अहसान ओपन माइंड ने शिवशक्ति धाम डासना आकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज से शिवशक्ति धाम डासना में दो दिवसीय पूर्व मुस्लिम समुदाय के महाधिवेशन करने की अनुमति मांगी और अपनी सुरक्षा के प्रति खतरों से यति नरसिंहानंद गिरी महाराजको अवगत कराया।

उनकी बात सुनने के उपरांत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने उन्हें ना केवल उन्हें शिवशक्ति धाम डासना में महाधिवेशन आयोजित करने की अनुमति प्रदान की बल्कि अधिवेशन की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी भी ले ली।

सलीम वास्तिक और हाफिज अहसान ओपन माइंड के अनुरोध पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने एक वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व मुस्लिम समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निवेदन किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि पूर्व मुस्लिम समुदाय वर्तमान में संपूर्ण मानवता के लिए आशा की सबसे बड़ी किरण है। ये लोग अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कट्टरपंथियों की सच्चाई संपूर्ण विश्व के सामने ला रहे हैं।इनकी और इनके मानवाधिकारों की हर कीमत पर रक्षा होनी चाहिए। एक्स मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के अनुरोध पर उन्होंने एक्स मुस्लिम समुदाय के मुख्यालय को बनाने के लिए देवबंद में अपनी भूमि उन्हें देने का आश्वासन दिया।