रविवार दिल्ली नेटवर्क
धार : प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले में निवासरत सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं एवं आश्रितों की समस्याओं का निदान करने के लिये भूतपूर्व सैनिक कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में धार के भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने भागीदारी की।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इन्दौर कमांडर नागेश मालवीया ने सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिक, वीर नारियों एवं आश्रितों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना। सैनिकों द्वारा मुख्य रूप से गन लाइसेंस, पेंशन संबंधी तथा अन्य समस्या बताई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नागेश मालवीय ने सभी से कहा कि वे अपने कागज विशेष कर आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बारीकी से परीक्षण कर यदि इसमें कोई त्रुटि हो तो उनमें सुधार करवा लें ताकि उन्हें आगे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में समस्याओं का सामना न करना पड़े।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर की ओर से हर महीने सैनिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है।