हेमजीत मालू को राजस्थानी लोक संगीत के संवर्धन के लिए उत्कृष्टता अवार्ड

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली : वीणा संगीत समूह जयपुर के प्रबन्ध निदेशक हेमजीत मालू को राजस्थानी लोक संगीत के संवर्धन, संरक्षण, प्रचार-प्रसार करने और लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उत्कृष्ट कार्य और असाधारण योगदान के लिए गोल्डन लीफ फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्टता अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

हेमजीत मालू को यह पुरस्कार सम्मान होटल हिल्टन जयपुर में आयोजित एक समारोह में जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जी के व्यास, न्यायमूर्ति आर के पारीक, जस्टिस बरदार, राजस्थान पुलिस के एडीजी सुनील दत्त, गोल्डन लीफ फाउंडेशन की अध्यक्ष दीप्ति गैरोला और संरक्षक एच. सी. गणेशिया ने प्रदान किया।

इस मौके पर विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।