
- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल दिलचस्प रहने की उम्मीद
- सूर्य का आक्रामक अंदाज में खेल दबाव हटाना शानदार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के अपने अंदाज में खेल कर जिम्बाब्वे को मेलबर्न में रविवार को अंतिम सुपर 12 मैच में 71 रन से हरा कर ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहकर आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान बनाने से बेहद खुद हैं। रोहित खासतौर पर भारतीय टीम के अपने अंदाज में खेलने और सूर्य कुमार के शुरू से ही दे दनादन अंदाज में खेलने से बेहद खुश हैं। रोहित शर्मा ने भारत की जिम्बाब्वे पर जीत के बाद कहा, ‘हमारी टीम ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया और हमारी कोशिश भी यही थी। हम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। हम अपने ही अंदाज में खेलने में कामयाब रहे। सूर्य कुमार यादव का आक्रामक अंदाज में खेल दबाव हटाना शानदार है। हम सूर्य की काबलियत जानते हैं और उनके आक्रामक अंदाज में खेलने से बाकियों को दूसरे छोर पर जमने के लिए वक्त मिल जाता है। जब सूर्य बल्लेबाजी करते हैं तो टीम राहत महसूस कर सकती है। सूर्य बल्लेबाजी करते हुए वह खासे शांत और सहज दिखे। हम सूर्य से इसी तरह की बल्लेबाजी की आस कर रहे थे। हमें एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में स्टेडियम के दर्शकों से खचाखच भरे रहने की उम्मीद है। हम वहां मैच खेल चुके हैं। इंग्लैंड एक बढिय़ा टीम है और सेमीफाइनल में मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। हमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने पर फख्र होना चाहिए। हम सेमीफाइनल में बढिय़ा खेले तो हमें एक और बड़ा मैच यानी फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। गेंदबाज की लाइन और लेंग्थ को समझते हुए छोटी स्कवॉयर बाउंड्री को निशाना बनाना होगा।’
मैच में भी उसी तरह बल्लेबाजी करता हूं जैसी मैं नेटस पर करता हूं : सूर्य
मैन ऑफ दÓ मैच सूर्य कुमार यादव ने कहा, ‘मेरा मानना है जब मैं और हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारी योजना एकदम साफ थी। हार्दिक ने कहा सकारात्मक राह अपनाते हैं और देखते हैं कहां तक पहुंचते हैं। हमने गेंद पर बढिय़ा ढंग से प्रहार करना शुरू करना शुरू किया और 20 वें अंतिम ओवर तक नहीं रुके। हमारी टीम में माहौल बहुत शानदार है और नॉकआउट के लिए तैयारी भी बढिय़ा है। मेरी योजना हमेशा साफ रहती है। मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं कर रहा। मैं मैच में भी उसी तरह बल्लेबाजी करता हूं जैसी मैं नेटस पर करता हूं। मेरे लिए 2022 का साल बहुत अच्छा रहा और यह वाकई बढिय़ा अहसास पर है। मैं बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो मेरी सोच हमेशा शून्य से यानी नए सिरे से आगाज करने की ही रहती है और मैं यही करना जारी रखूंगा।